20 Apr 2024, 13:32:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

गुजरात के तट से नहीं टकराएगा 'वायु' - तूफान ने बदली दिशा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 13 2019 12:08PM | Updated Date: Jun 13 2019 12:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। गुजरात में 'वायु' तूफान के चलते दहशत में जी रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग की वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने गुरुवार सुबह बताया कि 'वायु' गुजरात के तट से नहीं टकराएगा। पिछले 6 घंटों में तूफान वायु की दिशा बदली है। फिलहाल यह वेरावल से 130 किमी दक्षिण-पश्चिम और पोरबंदर से 180 किमी दक्षिण में है। तटीय जिले दीव, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, पोरबंदर और द्वारका इससे प्रभावित होंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल उसके छोर को छूकर निकल जाएगा। तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण वहां उसका प्रभाव नजर आएगा।
 
दूसरी ओर गुजरात सरकार ने चक्रवात 'वायु' से निपटने के लिए सारी तैयारियां की हुई है। करीब 3 लाख लोगों को को तटीय इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। राज्य के सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान जारी है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने वायु से निपटने के लिए बुधवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने चक्रवात को देखते हुए 13 से 15 जून तक चलने वाला स्कूल पर्वोत्सव रद्द कर दिया है। राज्य सरकार ने 14 जून तक राज्य के 10 जिलों पोरबंदर, गिर-सोमनाथ, बोटाड, भावनगर, द्वारका, जामनगर, मोरबी, जूनागढ़, अमरेली और कच्छ में स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »