26 Apr 2024, 00:24:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

पंजाब में छह किलो अफीम ,शराब बरामद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 19 2019 12:21AM | Updated Date: Mar 19 2019 12:21AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

फतेहगढ़ साहिब। पंजाब में फतेहगढ़ साहिब जिला पुलिस ने चुनाव आचार संहिता लागू कराने के लिये नौ लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से छह किलो अफीम , शराब की 962 पेटियां , 880 नशे की गोलियां तथा इंजेक्शन बरामद कर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया है । वरिष्ठ जिला पुलिस अधीक्षक अमनीत कोंडल ने आज यहां पत्रकारों से कहा कि  सरहिंद रेलवे स्टेशन पर कल देर रात संदिग्धों की तलाशी के दौरान उनमें से एक के बैग से छह किलो अफीम बरामद की ।
 
पहले तो उनमें से एक ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे घर दबोचा । उसकी शिनाख्त बलीन्दर साहनी के तौर पर की गई है । जांच के दौरान क्षेत्र में सक्रिय कुछ तस्करों के बारे में कुछ और जानकारी सामने आने की संभावना है । उन्होंने कहा कि पुलिस ने विभिन्न नाकों पर चैकिंग की और इस दौरान पांच संदिग्ध लोगों को काबू करके विभिन्न ब्रांड की 962 पेटी शराब बरामद की गई । उनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है ।
 
सरहिंद पुलिस तथा खेरी नौध पुलिस ने तीन नशा बेचने वालों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान अर्शदीप ,गुरमीत तथा जगजोत सिंह के रूप में की गई है । इनके कब्जे से 880 नशे की गोलियां तथा इंजेक्शन बरामद किये । उन्होंने कबूल किया कि वे नशा ग्रामीण इलाकों में सप्लाई करते थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चुनावों को देखते हुये पुलिस पूरी चौकस है । कानून व्यवस्था हर हालत में कायम रखी जायेगी तथा असामाजिक तत्वों या नशा बेचने वालों को उनके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया जायेगा । 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »