29 Mar 2024, 07:35:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

चंडीगढ़ : मैदानी इलाकों में हल्की बारिश, पहाड़ों पर हिमपात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 14 2019 6:21PM | Updated Date: Mar 14 2019 6:22PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में पिछले चौबीस घंटों में कहीं कहीं गरज के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश हुई तथा हिमाचल प्रदेश के कल्पा केलांग तथा डलहौजी समेत ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात तथा बारिश हुई। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले चौबीस घंटों में क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की बारिश तथा हिमाचल में हिमपात तथा वर्षा के आसार हैं । उसके बाद मौसम खुश्क रहेगा। क्षेत्र में बादल छाये रहने के कारण पारे में वृद्धि हुई। चंडीगढ ,अंबाला, पटियाला का पारा क्रमश: 13 डिग्री, हिसार ,करनाल ,अमृतसर ,हलवारा तथा बठिंडा का पारा क्रमश: 10 डिग्री , नारनौल 11 डिग्री , रोहतक 15 डिग्री , लुधियाना 12 डिग्री, आदमपुर 11 डिग्री और पठानकोट का पारा 12 डिग्री रहा।

शहर में आज दोपहर बूंदाबांदी तथा हल्की बारिश हुई जिससे मौसम ठंडा बना रहा । पंजाब तथा हरियाणा में भी कहीं कहीं बारिश हुई । बारिश का गेहूं पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ा लेकिन सब्जियां खराब हो गयी हैं जिससे मंडियों में सब्जियां मंहगी हो गई हैं। हिमाचल में पिछले तीन माह से हिमपात तथा शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित रहा । महीनों तक सैकड़ों लिंक रोड बंद रहे और हिमाच्छादित इलाकों में तो लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। आल कल्पा ,केलांग तथा डलहौजी में हिमपात होने से कई इलाकों में पारा शून्य से कई डिग्री नीचे रहा तथा प्रचंड शीतलहर का प्रकोप बना रहा।

लाहुल स्पीति जिला मुख्यालय केलांग में 15सेमी ,कल्पा छह सेमी ,पर्यटन स्थल डलहौजी पांच सेमी तथा 10 मिमी वर्षा ,लेडी आफ केलांग , सेवन सिस्टर्स , रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा, गोशाल हिल्स, मणिमहेश, पांगी, जालोरीजोट, धौलाधार पर्वतीय श्रंखला, किन्नर कैलाश खडापत्थर,खदराला ,हातू ,चूडाधार में भी हल्के से औसत हिमपात हुआ। चंबा में  24 मिमी, मनाली 14 मिमी, धर्मशाला 4.8 मिमी , भुंतर 4.2 मिमी, मंडी 4.1 मिमी सहित अनेक स्थानों पर वर्षा हुई जिससे पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई । 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »