19 Apr 2024, 18:01:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सोनिया ने मोरक्को की दोआ को धो डाला

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 17 2018 6:09PM | Updated Date: Nov 17 2018 6:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारत की सोनिया ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 54-57 फेदरवेट वर्ग में मोरक्को की तोजानी दोआ को 5-0 से हराकर विजयी शुरूआत की। सोनिया को अपने वजन वर्ग के पहले राउंड में बाई मिली थी और इस जीत के साथ उन्होंने राउंड-16 में प्रवेश कर लिया। भारतीय मुक्केबाजÞ ने यह मुकाबला 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से जीता। हालांकि अंकों में काफी फासला दिखाई दे रहा है लेकिन मुकाबला जबरदस्त था और दोआ ने सोनिया को कड़ी चुनौती दी। भारतीय मुक्केबाजÞ ने यह मुकाबला रणनीतिक अंदाज में लड़ा। उन्होंने भांप लिया था कि जब भी वह दोआ के नजदीक जाती हैं

तो विपक्षी मुक्केबाजÞ उनपर प्रहार करने में कामयाब हो जाती हैं। दो मौके तो ऐसे आए जब दोआ ने सोनिया को हाथों से पकड़ लिया और दोनों रिंग पर गिर भी गईं। उस समय तो ऐसा लग रहा था कि मानो मुक्केबाजी नहीं कुश्ती हो रही हो। सोनिया ने डिफेंस के साथ साथ बेहतर अटैक भी दिखाया और दोआ के रक्षण में सेंध लगाते हुए पंच मारकर अंक बटोरे। यही वजह रही कि चार जजों ने सोनिया के पक्ष में 30-27 से फैसला दिया। सोनिया इस तरह राउंड-16 में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गईं। इससे पहले कल मनीषा मौन और एल सरिता देवी ने भी राउंड-16 में जगह बना ली थी। 

अपना मुकाबला जीतने के बाद सोनिया ने कहा," यह अच्छी बाउट थी और मैंने अच्छा मुकाबला लड़ा। मैं पूरे आत्मविश्वास और जी जान के साथ लड़ी। वह मुझे पकड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन मैं उसके नजÞदीक नहीं गई। एक दो बार मैं जब नजÞदीक गयी तो उसने मुझे गिरा दिया। इसलिये मैंने फासला रख उस पर अटैक किया। यह पूछने पर कि आखिरी राउंड से पहले कोच ने उनसे क्या कहा था तो उत्तर रेलवे की मुक्केबाजÞ सोनिया ने कहा," कोच ने मुझसे कहा कि पूरे आत्मविश्वास से लड़ो। घरेलू समर्थक आपके साथ हैं और आपको निश्चित ही जीत मिलेगी। मुझे खुशी है कि मैं कोच की उम्मीदों पर खरी उतरी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »