18 Apr 2024, 18:23:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

आईएएएफ ने रूस पर बरकरार रखा बैन ब्नुनस

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 28 2018 4:51PM | Updated Date: Jul 28 2018 4:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आयर्स। अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ(आईएएएफ) ने सरकार प्रायोजित डोंपिग के आरोपों का सामना कर रहे रूस पर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स से निलंबन को बरकरार रखा है। वैश्विक संस्था के अध्यक्ष सेबेस्टियन को ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी कि रूस पर आईएएएफ ने जो प्रतिबंध लगाया है उसे वह बरकरार रखेगा। डोंपिग पर मैकलारेन रिपोर्ट आने के बाद नवंबर 2015 से ही रूस पर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिपों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

हाल ही में फीफा विश्वकप का सफल आयोजन करने वाले रूस को वैश्विक एथलेटिक्स संस्था से राहत की उम्मीद थी लेकिन अर्जेंटीना में हुई आईएएएफ की बैठक के बाद शुक्रवार को सर्वसम्मति से अधिकारियों ने फैसला लिया है कि रूस पर लगाये गये अंतरराष्ट्रीय बैन को बरकरार रखा जाए क्योंकि उसने अभी तक डोंिपग को रोकने के लिये व्यापक कदम नहीं उठाए हैं। को ने कहा हम बदलाव का प्रयास कर रहे हैं और यह बदलाव दिख रहा है, लेकिन हम अभी भी उस स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं जहां हमारे मापदंडों की संतुष्टि होती है।

रूसी सरकार और एथलीटों ने हमेशा ही सरकार प्रायोजित डोंपिग में संलिप्तता से इंकार किया है, हालांकि आईएएएफ ने कुछ रूसी एथलीटों को गत वर्ष विश्व चैंपियनशिपों में तटस्थ खिलाडि़यों के तौर पर उतरने की अनुमति दी थी। माना जा रहा है कि सात अगस्त से बर्लिन में होने वाली यूरोपियन चैंपियनशिप में भी रूसी एथलीटों को तटस्थ खिलाड़यिों के तौर पर उतरने का मौका दिया जाएगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »