28 Mar 2024, 14:42:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

राष्ट्रमंडल खेल: भारतीय निशानेबाजी की युवा ब्रिगेड पर होंगी नजरें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 21 2018 11:55AM | Updated Date: Mar 21 2018 11:56AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। अपनी प्रतिभा की बानगी लगातार पेश कर रही भारतीय युवा निशानेबाज आॅस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी कॉमनवेल्थ खेलों में जब निशाना साधेंगे तो उन पर अतीत के सुनहरे प्रदर्शन को बरकरार रखने का दारोमदार होगा।
 
बड़े टूर्नमेंटों में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी भारतीय निशानेबाजी की युवा ब्रिगेड ब्रिसबेन के बेलमोंट निशानेबाजी परिसर में आठ से 14 अप्रैल तक दिग्गजों से मुकाबला करेगी। भारत के इन युवा निशानेबाजों में मनु भाकर, मेहुली घोष, अनीश भानवाला और अंजुम मुद्गिल पदक के दावेदारों में होंगे। इन निशानेबाजों का आत्मविश्वास इसी से झलकता है कि इन्होंने मैक्सिको में हाल ही में संपन्न आईएसएसएफ विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण समेत नौ पदक जीते। भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के प्रमुख रनिंदर सिंह ने कहा, मुझे खुशी है कि युवा हमारे भरोसे पर खरे उतरे।
 
 यह शानदार प्रदर्शन है। इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। राष्ट्रमंडल खेलों के बाद विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेल भी होने हैं। झज्जर की 16 बरस की मनु भाकर ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण के साथ दस मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता और अगले दिन ओमप्रकाश मिठारवाल के साथ मिश्रित टीम स्पर्धा में भी पीला तमगा हासिल किया। मनु ने कहा, मैं मैक्सिको में दो गोल्ड जीतकर बहुत खुश हूं। यह मेरा पहला विश्व कप था और आगे मुझे इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »