19 Apr 2024, 12:06:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

जब रेस में अकेला दौड़ा ये एथलीट और पहुंच गया सेमीफाइनल में…देखें वीडियो

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 11 2017 3:11PM | Updated Date: Aug 11 2017 3:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। बोत्सवाना के स्टार धावक इसाक मकवाला ने विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उनके खतरनाक वायरस से संक्रमण की खबरों के बीच 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल में अनुमति मिलने के बाद ट्रैक पर अपना जलवा बिखेरते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मकवाला को बीमारी के कारण पहले 400 मीटर रेस की हीट से बाहर होना पड़ा था और बाद में उन्हें फाइनल में उतरने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उन्हें किसी खतरनाक वायरस से संक्रमति होने का खतरा बताकर 200 मीटर से भी बाहर कर दिया गया था, लेकिन इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद मकवाला को बुधवार अकेले ही अलग से हीट में उतरने का मौका दिया गया, जहां उन्होंने 20.20 सेकंड का समय लेकर फाइनल में जगह बना ली।
 
हल्की बारिश के बीच 20.53 सेकंड का समय
बोत्सवाना के 30 वर्षीय धावक सोमवार को 200 मीटर हीट में हिस्सा नहीं ले सके थे, क्योंकि आईएएएफ ने उन्हें संक्रमित होने का हवाला देते हुए 48 घंटे तक बिल्कुल अकेले रहने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस वर्ष दुनिया के सबसे तेज धावक रहे मकवाला ने हल्की बारिश के बीच यहां अकेले ही हीट में 20.53 सेकंड के क्वालिफाइंग समय से ज्यादा बेहतर समय निकालकर न सिर्फ फाइनल में क्वालिफाई किया, बल्कि अपनी बीमारी की खबरों को भी दरकिनार कर दिया, जिसकी वजह से वह 400 मीटर में स्वर्ण पदक से चूक गए। 
 
पहले किसी ने नहीं लगाई अकेले दौड़ 
इतिहास दावा करता है कि इसाक मकवाला के पहले किसी और एथलीट ने अकेले दौड़ नहीं लगाई। इनसेट -ग्रीस के  लिकोरगोस स्टीफेंसन टॉस्कोनॉस, फ्रांस के किस्टोफे लिमायट्रे, ब्रिटेन के डेनियल टेलबॉट, साउथ अफ्रीका के वेड वॉन निकर्क, यूएस के अमीर वेब्ब, टर्की के रामिल गुलियेब, आईवरी कोस्ट के विल्फ्रेड कोफी हुआ तथा गुयाना के विंस्टन जॉर्ज सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »