16 Apr 2024, 10:19:31 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

28 जुलाई से शुरू होगी प्रो कबड्डी - पहली बार खेलेगी गुजरात

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 12 2017 5:41PM | Updated Date: Jul 12 2017 5:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। प्रो कबड्डी लीग के 28 जुलाई से शुरू हो रहे पांचवे संस्करण में शामिल चार नई टीमों में से एक गुजरात फार्च्यून जायंट्स की जर्सी को आज यहां दंगल फेम की मशहूर महिला पहलवान गीता फोगट की विशेष मौजूदगी में आधिकारिक रूप से यहां जारी किया गया।
 
टीम के दोनो कोच नीर गुलिया, मनप्रीत सिंह, कप्तान सुकेश हेगडे, टीम का स्वामित्व रखने वाली कंपनी अडानी विल्मर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रणव अडानी भी इस मौके पर मौजूद थे। कप्तान सुकेश और दोनो कोच ने उम्मीद जताई कि टीम पहली बार में ही बेहतरीन प्रदर्शन कर खिताब जीतेगी।
 
उन्होंने टीम के युवा तथा ऊर्जावान होने को इसकी ताकत बताते हुए कहा कि खिलाड़ि‍यों के फिटनेस तथा चोट से बचने के लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है क्योंकि इस बार लीग पूर्व के डेढ की बजाय तीन माह तक चलेगा और इसमें फिट और ऊर्जावान टीम ही जीतेगी। 
टीम के कुल 18 खिलाडियों में से तीन विदेशी है। श्री अडानी ने कहा कि वह कबड्डी को गुजरात और पूरे देश में फिर से लोकप्रिय बनाने के लिए काम करेंगे। इस बार लीग में कुल 12 टीमे भाग लेंगी। फायनल 28 अक्टूबर को होगा। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »