24 Apr 2024, 05:39:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

प्रो कबड्डी नीलामी : नितिन तोमर ने मनजीत चिल्लर को पछाड़ा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2017 11:34AM | Updated Date: May 23 2017 3:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सत्र की नीलामी ने देश के इस परम्परागत कहे जाने वाले खेल में नया इतिहास रच दिया और रेडर नितिन तोमर को मिली 93 लाख रुपए की अविश्वसनीय कीमत ने भारतीय खेलों के समीकरण ही बदल डाले।

तोमर गत वर्ष अहमदाबाद में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे। उन्हें नीलामी के दूसरे हाफ में नयी टीम उत्तर प्रदेश ने 93 लाख रुपए की कीमत देकर सबको चौंका दिया। माना जा रहा था कि आलराउंडर मंजीत छिल्लर सबसे महंगे खिलाड़ी बनेंगे लेकिन नीलामी के बाद के चरण में सारे समीकरण बदल गए। उत्तर प्रदेश और तेलुगू टाइटंस के बीच नितिन को खरीदने को लेकर जबरदस्त होड़ चली जिसमें उत्तर प्रदेश ने बाजी मार ली।  

रेडर रोहित कुमार को बेंगलुरु बुल्स ने 81 लाख रुपए में खरीदा। मंजीत को फिल्म स्टार अभिषेक बच्चन की टीम जयपुर पिंक पैंथर्स ने 75.50 लाख रुपए में और सुरजीत को बंगाल वारियर्स ने 73 लाख रुपए में खरीदा। दोनों के बीच मात्र 2.5 लाख रुपए का ही फासला रहा। सेल्वामणि को जयपुर ने 73 लाख में खरीदा। जयपुर ने इस तरह दो खिलाड़ियों को खरीदने में एक करोड़ 48 लाख रुपए खर्च कर डाले।

कुश्ती, बैडमिंटन, हॉकी लीग को पीछे छोड़ा
कबड्डी लीग में खिलाड़ियों की नीलामी में कुश्ती, बैडमिंटन और हॉकी लीग सभी को पीछे छोड़ दिया है। कबड्डी लीग के आगे अब सिर्फ क्रिकेट की आईपीएल ही खड़ी दिखाई देती है, जिसमें खिलाड़ियों पर इससे ज्यादा धन वर्षा हुई है।  
 
पांच साल में लोकप्रियता यहां तक पहुंच गई
प्रो कबड्डी लीग के पहले सत्र में सबसे मंहगे खिलाड़ी की कीमत मात्र 12 लाख रुपए थी, लेकिन पांचवें संस्करण तक पहुंचते पहुंचते इस लीग की लोकप्रियता में इतना इजाफा हो गया कि दो खिलाड़ियों को 70 लाख से ज्यादा की कीमत मिल गई।  

टीमों की संख्या 8 से बढ़ाकर 12 की     
पांचवें सत्र के लिए इस बार टीमों को आठ से बढ़ाकर 12 कर दिया गया है और चार नई टीमों में तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा को लीग में शामिल किया गया है।

सभी के लिए करोड़ का सैलरी पर्स रखा गया था
खिलाड़ियों की नीलामी में हर टीम के लिए चार करोड़ रुपए का सैलरी पर्स रखा गया था। हर टीम को 18 से 25 खिलाड़ियों को चुनना था, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों की संख्या दो से चार थी। हर टीम को कम से कम दो विदेशी खिलाड़ी रखने थे।

जयपुर पिंक पैंथर्स ने रिटेन नहीं किया
नीलामी से पहले मौजूदा आठ से से सात फ्रेंचाइजियों ने अपनी अपनी टीमों में एक एक खिलाड़ी को बरकरार रखा था। बंगाल वॉरियर्स ने अपने कोरियाई खिलाड़ी जांग कुन ली, बेंगलुरू बुल्स ने आशीष कुमार, दबंग दिल्ली ने मेराज शेख, पटना पायरेट्स ने प्रदीप नरवाल, पुणेरी पल्टन ने दीपक हुड्डा, तेलुगू टाइटंस ने राहुल चौधरी और यू मुम्बा ने अनूप कुमार को रिटेन किया था। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपने किसी भी खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया था। 
 
खूब पैसा बरसा खिलाड़ियों पर...
75.50 लाख मंजीत छिल्लर 
जयपुर पिंक पैंथर्स
73 लाख सुरजीत सिंह बंगाल वॉरियर्स  
69 लाख राजेश नरवाल उत्तर प्रदेश
66 लाख संदीप नरवाल पुणेरी पल्टन 
63 लाख अमित हुड्डा तमिलनाडु
52 लाख जीवा कुमार उत्तरप्रदेश
51.50 लाख कुलदीप सिंंह यू मुंबा  
50 लाख अबुजार मोहारेमिगानी गुजरात
45 लाख राकेश कुमार दिल्ली 
42.5 सचिन छिगड़े पटना
36.5 लाख विशाल माने पटना
35.5 लाख नीलेश शिंदे दिल्ली
31.8 लाख अबुलफजल मैगसोदलो दिल्ली दबंग
29 लाख फरहाद रहीमी तेलुगू टाइटंस 
27.5 लाख रोहित राणा तेलगु टाइटंस
25.5 लाख अमित कुमार तमिलनाडु
20.4 लाख खोमसान थोंगखाम हरियाणा
18.6 लाख हादी ओश्तोराक को यू मुंबा 
16.6 लाख जियाउर रहमान पुणेरी पल्टन 
12.6 लाख सुलेमान कबीर उत्तरप्रदेश
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »