19 Apr 2024, 05:27:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

क्रिकेट के बाद अब कबड्डी के मैदान में उतरे सचिन तेंदुलकर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 12 2017 2:01PM | Updated Date: May 12 2017 4:44PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद विभिन्न खेलों से जुड़ते जा रहे हैं और फुटबाॅल तथा बैडमिंटन के बाद अब उन्होंने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) में टीम खरीदी है जो टूर्नामेंट में जुलाई से अक्टूबर में होने वाले पांचवें संस्करण में हिस्सा लेगी। 
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन ने कारोबारी एन प्रसाद के साथ मिलकर तमिलनाडु-चेन्नई स्थित फ्रेंचाइजी आईक्वेस्ट एंटरप्राइज लिमिटेड खरीदी है। कबड्डी लीग के पांचवें संस्करण में चार नई टीमों को जोड़ा गया है जिसमें बाकी तीन फ्रेंचाइजियों में अदानी विल्मर लिमिटेड ने गुजरात-अहमदाबाद स्थित, जीएमआर ग्रुप ने उत्तर प्रदेश-लखनऊ और जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने हरियाणा स्थित फ्रेंचाइजी खरीदी है। 
 
फ्रेंचाइजियों ने अपनी इन नयी टीमों के नामों की अभी घोषणा नहीं की है। इससे पहले कबड्डी लीग में पहले ही आठ फ्रेंचाइजियां दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, कोलकाता, हैदराबाद, पटना, पुणे और जयपुर शामिल हैं। दुनिया के महान क्रिकेटर और राज्यसभा सांसद सचिन कबड्डी से पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग में बेंगलुरू ब्लास्टर्स फ्रेंचाइजी के सह मालिक है। इसके अलावा वह इंडियन सुपर लीग फुटबाल टूर्नामेंट(आईएसएल) में केरल ब्लास्टर्स के भी सह मालिक हैं। 
 
स्टार इंडिया के चेयरमैन और मुख्य कार्यकारी उदय शंकर ने चार नयी टीमों को कबड्डी लीग से जोड़ने पर कहा- हम अपने मिशन कबड्डी में देश के बेहतरीन कॉरपोरेट को जोड़कर खुशी महसूस कर रहे हैं। हमारा मानना है कि मौजूदा फ्रेंचाइजियों की मदद से हम इस खेल को पूरी तरह बदल देंगे। इतने बड़े कॉरपोरेट्स ने जिस तरह से इस खेल में दिलचस्पी दिखाई है वह कबड्डी की ताकत को दिखाता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »