20 Apr 2024, 08:41:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

51 लाख रु. इनामी दंगल का मुख्य मुकाबला रोहित ने दो मिनट में जीता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 23 2017 10:32AM | Updated Date: Jan 23 2017 11:06AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। शहर के स्टार पहलवान, हिंद और भारत केसरी रोहित पटेल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए हर्षवर्धन सिंह बैस स्मृति 51 लाख रुपए इनामी दंगल का खिताब जीता। हजारों दर्शकों की उपस्थिति में सुपर कॉरिडोर पर रविवार को हुए इस इनामी दंगल में रोहित पटेल ने भारत केसरी पहलवान सेना के युद्धवीर को मात्र दो मिनट में आसमान दिखाया।
 
तीन साल बाद एरिना में उतरे रोहित ने अपना पुराना दमखम दिखाते हुए युद्धवीर को कोई मौका नहीं दिया। दांव लगने के बाद युद्धवीर ने निकलने का काफी प्रयास किया, लेकिन रोहित की पकड़ से बच नहीं पाए। रोहित ने युद्धवीर को पलटाकर चित कर दिया। मुकाबलो के दौरान रियो ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक, विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता नरसिंह यादव और डब्लयूडब्लयूई के अंगारा आकर्षण का केंद्र रहे।
 
विजय ने पलटी मारकर जीती बुलेट
ट्रिपल महाराष्ट्र केसरी विजय चौधरी ने पलटी मारकर भारत केसरी नवनीत पहलवान को चित किया। विजय को बुलेट पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई। वहीं पंजाब के भारत केसरी पहलवान रूबल और पंजाब के ही भारत केसरी कमलजीत पहलवान के बीच मुकाबला करीब पौन घंटे चलने के बाद बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों को सात लाख रुपए का इनाम बराबर-बराबर दिया गया। 
 
निकाल दांव मार जीते रेहान
मप्र केसरी रेहान गामा ने पंजाब के परमवीर पहलवान को निकाल दांव माकर चित किया। अन्य मुकाबलों में  मथुरा केसरी पुष्पेंद्र पहलवान ने बुंदेलखंड केसरी करमवीर पहलवान को, उज्जैन चैंपियन तारू पहलवान ने मन्ना गुरु के शिष्य ध्रुव पहलवान को, इंदौरी वर्मा पहलवान ने विक्रम यादव पहलवान को, अर्जुन बौरासी ने मुकुल वाजपेयी को, निशांत यादव ने रूपेश प्रजापत को राजस्थान केसरी भीम पहलवान ने हरियाणा के अनिल पहलवान को और मप्र केसरी रवि पहलवान ने मुथरा केसरी देवा पहलवान को पराजित किया।
 
उज्जैन चैंपिनय गौरव यादव व बबलू यादव और मोंटी सोनकर व विजय भाटिया पहलवान, महाराष्ट्र चैंपियन सूरज पहलवान व दिल्ली के प्रवीण भोला पहलवान, पंजाब के विकास पहलवान व बुंदेलखंड केसरी परमवीर पहलवान के बीच का मुकाबला कड़े संघर्ष के बाद बराबरी पर समाप्त हुआ। 
 
पुष्पा ने मोनिका को किया चित
महिला वर्ग में भोपाल की पुष्पा विश्वकर्मा ने हरियाणा की मोनिका फोगट को पराजित किया। अन्य मुकाबलों में भोपाल की सुषमा सरपामा ने हरियाणा की प्रीति पहलवान को और भोपाल की रोशनी यदुवंशी ने धार की शिवानी पाटीदार को शिकस्त दी।  
 
इंदौर में दंगल का अच्छा माहौल
दंगल में उपस्थित ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा कि इंदौर में कुश्ती का अच्छा माहौल है। यदि इस तरह के आयोजन होते रहेंगे तो इससे नए खिलाड़ियों को काफी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी लगन से मेहनत करता है तो उसे सफलता जरूर मिलती है। साक्षी ने कहा कि दंगल फिल्म से लड़कियां कुश्ती के प्रति प्रेरित होंगी, इससे बेटियां आगे बढ़ेंगीं और देश का नाम रोशन करेंगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »