24 Apr 2024, 05:36:56 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रिंग में वापसी कर मैनी पैकियाओ ने जीता वेल्टरवेट खिताब

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 7 2016 1:34PM | Updated Date: Nov 7 2016 1:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लॉस वेगास। रिटायरमेंट के बाद रिंग में फिर से वापसी कर रहे मशहूर मुक्केबाज और अब फिलीपींस के सीनेटर मैनी पैकियाओ ने अपना जलवा बरकरार रखते हुए चैंपियन जेसी वर्गास को हराकर डब्ल्यूबीओ वेल्टवेट खिताब अपने नाम कर लिया है। अमेरिका के लॉस वेगास में हुए मुकाबले में पैकियाओ को जजों ने सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया।
 
37 वर्षीय मुक्केबाज ने अपने 'कमबैक' मुकाबले में पूरी आक्रामकता और उर्जा के साथ खेल दिखाया और फाइनल राउंड में अमेरिकी खिलाड़ी वर्गास पर पूरी तरह हावी दिखे। जजों ने पैकियाओ को 114-113, 118-109 और 118-109 के स्कोर के साथ विजेता घोषित किया। फिलीपींस के खिलाड़ी एकमात्र मुक्केबाज हैं जिनके नाम सभी आठ डिवीजन में खिताब हैं।
 
सीनेटर बनने के बाद लौटे
हाल ही में मुक्केबाजी से संन्यास लेने वाले पैकियाओ ने इस खेल के प्रति अपने जुनून के चलते बहुत कम समय बाद ही रिंग में लौटने का फैसला कर लिया। वह संन्यास के बाद फिलीपींस में चुनाव लड़ने के लिए चले गए थे और सीनेटर बनने के बावजूद उन्होंने मुकाबले में उतरने की ठानी। उन्होंने अपनी आखिरी बाउट अप्रैल में टिमोथी ब्रैडली के खिलाफ लड़ी थी, लेकिन वर्गास के खिलाफ बाउट में वह पूरी तरह फार्म में दिखे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »