25 Apr 2024, 09:16:38 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Other Sports

एयरपोर्ट पर पैरासाइकिलिस्ट को कृत्रिम पांव उतारने पर किया मजबूर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 13 2016 7:21PM | Updated Date: Oct 13 2016 7:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरू। भारतीय पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता के पांव से खून बहता रहा, जब उन्हें बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नकली पांव उतारने के लिए मजबूर किया गया। उनके साथ ऐसा पिछले दो महीने में दूसरी बार हुआ है।

बेंगलुरू एयरपोर्ट पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के दौरान आदित्य को नकली पांव हटाकर दिखाने के लिए कहा गया, और उसके बाद उड़ान पकड़ने की जल्दी की वजह से वह उसे वापस पहनते हुए घायल भी हो गए।
 
आदित्य ने समाचार एजेंसी पीटीआई को हैदराबाद से फोन पर बातचीत करते हुए बताया, "उन्होंने मुझे नकली पांव हटाने के लिए मजबूर किया... उसे वापस पहनने में मुझे 45 मिनट लगे... जब मैं उसे वापस पहन रहा था, अधिकारी मुझसे जल्दी बाहर आने के लिए कह रहे थे, क्योंकि उड़ान का वक्त नज़दीक था... उसी टेंशन में मैंने स्टंप को ज़्यादा ज़ोर से दबाना शुरू कर दिया, और घर आकर पांव हटाने पर पता चला, उससे खून बह रहा था..."
 
इससे पहले भी दो बार दिल्ली तथा बेंगलुरू के एयरपोर्ट पर सुरक्षाधिकारियों ने पैरासाइकिलिस्ट आदित्य मेहता को इसी तरह नकली पांव हटाने के लिए मजबूर किया जा चुका है।
 
आदित्य ने कहा कि जिस अधिकारी ने मुझसे पांव हटाकर दिखाने के लिए कहा था, मैंने उनसे अनुरोध किया था कि उड़ान में 30 मिनट ही बचे हैं, जबकि इसे वापस पहनने में मुझे कम से कम 45 मिनट लग जाएंगे. आदित्य ने बताया, "लेकिन अधिकारी ने कहा, 'नहीं, अगर आपको चोट लगी है, तो यह आपकी समस्या है...' हमें सुरक्षा का ध्यान रखना है, और आपको हमें हमारी ड्यूटी करने देनी चाहिए..."
 
आदित्य के अनुसार, उन्होंने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी को यह भी बताया था कि वह तीन अन्य एयरपोर्टों पर भी जा चुके हैं, लेकिन कहीं भी उनसे पांव हटाकर दिखाने के लिए नहीं कहा गया। आदित्य ने कहा, "मैंने उनसे कहा था कि सुरक्षाधिकारी ईटीडी की जांच कर सकते हैं..."
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »