20 Apr 2024, 07:38:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

डोपिंग से बाल-बाल बचे सुंदर गुर्जर, हुई थी फंसाने की कोशिश

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2016 12:35PM | Updated Date: Aug 2 2016 12:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। रियो ओलिंपिक से पहले देश के दो खिलाड़ियों के डोपिंग में फंसने के बाद अब राजस्थान के पैरा एथलीट और विश्व रिकॉर्डधारी सुंदर गुर्जर को डोपिंग में फंसाने की कोशिश हुई है। सुंदर ने खुलासा किया है कि उन्हें रियो ओलिंपिक में जाने से रोकने के लिए किसी ने साजिश रचते हुए उनके जूस में प्रतिबंधित दवा मिलाने के लिए एक जूसवाले को एक लाख रुपए का लालच दिया है। 
 
रोज पीता हूं जूस
सुंदर गुर्जर ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम में अभ्यास करने के बाद मैं स्टेडियम के बाहर इसी जूसवाले की दुकान से जूस पीता हूं और रविवार को जूस वाले को एक अंजान व्यक्ति ने कुछ गोलियां देकर कहा कि इन्हें सुंदर के जूस में मिलाना है। इस बात के लिए उस व्यक्ति ने जूस वाले को एक लाख रुपए देने का लालच भी दिया था। हालांकि जूस वाले ने बाद में यह बात सुंदर को बता दी।
 
अन्य स्थान पर देंगे ट्रेनिंग
सुंदर ने कहा कि यह सब मुझे रियो ओलिंपिक में होने वाले पैरा ओलिंपिक में जाने से रोकने की साजिश है और इसके पीछे उनके विरोधी का हाथ है। सुंदर के कोच महावीर सैनी ने इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि यह एक साजिश थी और उन्होंने पुलिस थाने में अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।
 
सैनी ने कहा कि इस घटना के बाद से बेहद सर्तक हो गए है और अब सुंदर को किसी अन्य स्थान पर ले जाकर उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर सुंदर वह जूस पी लेते तो उनका हाल भी नरसिंह यादव जैसा ही होता और वह भी डोप टेस्ट में फेल हो जाते, जिसका फायदा कम से कम उनके विरोधी को तो जरूर मिलता।  
 
मिस्र तैराक को  ठंड से बचा रही गर्म चाय 
मिस्र की तैराकी टीम को अपने देश में 40 डिग्री तापमान में अभ्यास करने की आदत है और इसलिए रियो ओलिंपिक का तरणताल उन्हें काफी ठंडा लग रहा है। ठंड से से बचने के लिए तैराक गर्मागर्म चाय का इस्तेमाल कर रहे हैं। मारियां लेंक एक्वेटिक सेंटर में कर्मचारी लयबद्ध तैराकी में भाग लेने वाले मिस्र के तैराकों के लिए हमेशा गर्म चाय तैयार रख रहे हैं। 
 
मिस्र के तैराक नरिमन अली ने कहा कि हम खुद को गर्म रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।  इस समय काहिरा में तापमान 40 डिग्री के करीब है, जबकि रियो में इसकी तुलना में काफी ठंड है। यहां का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »