26 Apr 2024, 03:56:46 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

रियो ओलंपिक में भारत के ध्वजवाहक होंगे बिंद्रा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 10 2016 7:11PM | Updated Date: Jun 10 2016 7:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओलंपिक चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को पांच अगस्त को होेने वाले रियो खेलों के उद्घाटन समारोह के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने पुष्टि की कि उन्होेंने 2008 बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता बिंद्रा को खेलों के महाकुंभ में देश का ध्वजवाहक चुना है। बिंद्रा इस साल अपने पांचवें ओलंपिक में हिस्सा लेंगे। स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह, महान टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस और स्टार पहलवान सुशील कुमार के साथ 2012 लंदन खेलों से पहले ध्वजवाहक के लिए
 
बिंद्रा के नाम पर भी विचार किया गया था लेकिन आईओए ने यह सम्मान दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान को दिया। तैंतीस साल के बिंद्रा ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धाओं में भारत के एकमात्र स्वर्ण पदक विजेता हैं। बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक खेलों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी। 
 
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ :एनआरएआई: ने इस खबर पर खुशी जाहिर की है। एनआरएआई अध्यक्ष रनिंदर सिंह ने पीटीआई से कहा वह भारत का एकमात्र एकल स्वर्ण पदक विजेता है। वह अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के कार्यकारी बोर्ड में भी शामिल है। हमें लगता है कि यह अच्छा और तार्किक फैसला है और हम तहेदिल से इसका समर्थन करते हैं।’’ बिंद्रा इसके अलावा रियो खेलों में भारतीय दल के सद्भावना दूत भी हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »