20 Apr 2024, 07:38:57 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Other Sports

मैरीकाम का रियो स्वप्न टूटा, विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड में हारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 21 2016 5:02PM | Updated Date: May 21 2016 5:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अस्ताना (कजाखस्तान)। पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मैरीकाम की लगातार दूसरे ओलंपिक में जगह बनाने की उम्मीद यहां चल रही एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के दूसरे राउंड में हारने से टूट गई। लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली मैरीकाम (51 किग्रा) दूसरे राउंड में जर्मनी की अजीजे निमानी से 0. 2 से पराजित हो गई। वह इस प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में पहुंचकर रियो खेलों के लिए कोटा हासिल कर सकती थीं।

निमानी अब इटली की शीर्ष वरीय डेविडे मार्जिया से भिड़ेंगी जिन्होंने हंगरी की कैटलिन एनसिन को शिकस्त दी। रोमांचक मुकाबले में मैरीकाम ने आक्रामक शुरूआत की लेकिन निमानी ने दूर से लड़ते हुए उन्हें दूर रखने में सफलता हासिल की। बल्कि निमानी ने शुरूआती दो मिनट में भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ

किसी तरह के आक्रमण का प्रयास नहीं किया लेकिन वह कुछ बेहतरीन काउंटर पंच मारकर बढ़त हासिल करने में सफल रही। दूसरे राउंड में भी मैरीकाम ने आक्रामकता जारी रखी, उन्होंने बेहतर तरीके से पंच लगाए लेकिन जजों से अंक हासिल करने में असफल रही, जिन्होंने स्पिल्ट फैसले में निमानी के हक में निर्णय किया।
 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »