25 Apr 2024, 19:24:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सलमान की नियुक्ति पर खेल जगत विभाजित

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2016 3:23PM | Updated Date: Apr 24 2016 3:23PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बालीवुड सुपरस्टार सलमान खान की भारतीय ओलंपिक दल के सद्भावना दूत के तौर पर नियुक्ति पर हंगामा शुरू हो गया, जिसमें स्टार पहलवान योगेश्वर दत्त और महान स्प्रिंटर मिल्खा सिंह ने इस पर सवाल उठाए जबकि आईओए और कुछ अन्य एथलीटों ने इस फैसले का समर्थन किया।

सलमान अपनी आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ में पहलवान की भूमिका निभा रहे हैं, उन्हें कल स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम, हाकी कप्तान सरदार सिंह और निशानेबाज अपूर्वी चंदेला और अन्य की मौजूदगी में भारतीय ओलंपिक संघ ने सद्भावना दूत चुना। यह पद काफी अहमियत रखता है

और आईओए के इसके लिये सलमान को चुनने के फैसले पर खेल जगत विभाजित है, जिसमें लंदन ओलंपिक के कांस्य पदकधारी योगेश्वर और महान एथलीट मिल्खा ने इसकी आलोचना की है। आईओए ने हालांकि सलमान का नाम चुनने के फैसले का समर्थन किया। आईओए के उपाध्यक्ष तरलोचन सिंह ने कहा जब जानी मानी हस्तियां लोगों से मदद करने की अपील करती हैं तो साधारण सी बात है कि हमें और प्रचार मिलता है जो खेल के लिए अच्छा है।

युवाओं में प्रवृति है कि वे इस तरह की फिल्मी हस्तियों से प्रेरणा लेते हैं। अगर हम इनका इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कोई नुकसान नहीं है। उन्होंने यह भी कहा हम इसके लिये सलमान खान की मदद ले रहे हैं और उसे कुछ दे नहीं रहे। आईओए सलमान को एक कौड़ी भी नहीं दे रहा। योगेश्वर ने कहा कि इस तरह की नियुक्ति के लिए सलमान ने कुछ नहीं किया। योगेश्वर ने हिंदी में ट्वीट किया हर किसी को भारत में अपनी फिल्म प्रोमोट करने का अधिकार है लेकिन ओलंपिक फिल्म प्रोमोट करने की जगह नहीं। 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »