25 Apr 2024, 06:25:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport » Other Sports

खिताब बचाने के लिए लाहिड़ी को करना पड़ेगा कड़ी चुनौती का सामना

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 16 2016 8:14PM | Updated Date: Mar 16 2016 8:14PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मौजूदा चैंपियन अनिर्बान लाहिड़ी को दिल्ली गोल्फ कोर्स में गुरूवार से शुरू हो रहे हीरो इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का अपना खिताब बरकरार रखने के लिए इस बार तीन बार के मेजर चैंपियन पैडरेग हैरिंगटन सहित कुछ चोटी के स्टार गोल्फरों की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 
 
डीजीसी में चार खिताब जीत चुके लाहिड़ी भारतीय चुनौती की अगुवाई करते हुए जीत के अपने फार्मूला को फिर से आजमाना चाहेंगे। टूर्नामेंट में यूरोप और एशिया के कई चोटी के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। 
 
लाहिड़ी ने कहा, यह एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें आप हमेशा अपने खिताब का बचाव करना चाहोगे। मैं इस कोर्स में बहुत अधिक खेला हूं और मैंने यहां सेल एसबीआई ओपन का भी सफल बचाव किया था। फिर से ऐसा किया जा सकता है। यह प्रतियोगिता एशियाई टूर और यूरोपीय टूर से मंजूरी प्राप्त है। 
 
इसमें एशियाई टूर आर्डर आॅफ मेरिट में शीर्ष पर चल रहे मार्कस फ्रेजर, पिछले सप्ताह थाईलैंड ओपन जीतने वाले आॅस्ट्रेलिया के स्काॅट हेंड तथा एमेच्योर कॅरियर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पेशेवर बने पीटर उलीन और पाल डुने जैसे गोल्फर भाग लेंगे। 
 
इस 16 लाख 60 हजार डाॅलर इनामी टूर्नामेंट में लाहिड़ी के अलावा जो अन्य भारतीय गोल्फर अपना भाग्य आजमाएंगे उनमें जीव मिल्खा सिंह, अर्जुन अटवाल, एसएसपी चौरसिया, शिव कपूर, गगनजीत भुल्लर, राशिद खान, राहिल गंगजी, हिम्मत राय और चिराग कुमार शामिल हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »