20 Apr 2024, 16:35:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

प्रति मिनट कमाई में धौनी-विराट से भी आगे है पहलवान योगेश्वर दत्त

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 3 2016 10:54AM | Updated Date: Mar 3 2016 10:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। यह जानकर आपको अचम्बे में पड़ सकते है कि पहलवान योगेश्वर दत्त हर मिनट कमाई के समीकरण में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली से आगे हैं। योगेश्वर प्रो-कुश्ती लीग में हर मिनट 1.65 लाख रुपए कमाते हैं, जबकि विराट और धोनी आईपीएल में 75-75 हजार रुपए/मिनट के करीब कमाते हैं। युवराज सिंह 1.01 लाख प्रति मिनट कमाते हैं। 
 
रिपोर्ट में भारत की सात खेलों की आठ लीगों में खिलाड़ियों को मिलने वाले वेतन का हवाला दिया गया है। इनमें इंडियन प्रीमियर लीग (क्रिकेट), हाकी इंडिया लीग, प्रीमियर बैडमिंटन लीग, प्रो कबड्डी, प्रो रेसलिंग लीग, फुटबाल की इंडियन सुपर लीग, टेनिस की इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग और चैंपियंस टेनिस लीग शामिल हैं। दिलचस्प बात यह भी है कि कमाई करने वालों में विदेशी खिलाड़ी भारतीयों से आगे हैं।
 
वेतन का साठ फीसद विदेशी खिलाड़ी ले उड़ते हैं और भारतीय खिलाड़ियों के हिस्से में 40 फीसद ही आता है। रहेजा ने लीग से खिलाड़ियों को मिलने वाले वेतन को आधार मानकर कई दिलचस्प आंकड़े जारी किए हैं। इसमें सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा पहलवान योगेश्वर का है जो प्रति मिनट के वेतन में देश में सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ी हैं। 
 
योगेश्वर का प्रति मिनट वेतन 1.65 लाख रुपए है जबकि क्रिकेटरों में युवराज सिंह 1.01 लाख प्रति मिनट के हिसाब से 17वें नंबर पर आते हैं। इस सूची में विराट कोहली 29वें, महेंद्र सिंह धोनी 34वें और सुरेश रैना 48वें नंबर पर हैं जिनका प्रति मिनट वेतन आंकड़ा 75 हजार रुपए से कम आता है। इस मामले में ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे आइपीटीएल में खेलकर 14.34 लाख रुपए प्रति मिनट के हिसाब से सबसे आगे हैं। सूची में शीर्ष छह खिलाड़ी टेनिस के हैं और सातवें नंबर पर योगेश्वर आते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »