20 Apr 2024, 21:15:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पीडब्ल्यूएल: योगेश्वर का जलवा कायम, हरियाणा हैमर्स जीते

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 13 2015 8:39PM | Updated Date: Dec 13 2015 8:39PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त की अगुआई में हरियाणा हैमर्स ने शनिवार को दिल्ली वीर पर 5-2 से जीत दर्ज करते हुए प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में विजयी आगाज किया।

लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीत चुके योगेश्वर (65 किग्रा) और विश्व की नंबर एक महिला पहलवान ओकसाना हरहेल (58 किग्रा) की बदौलत हरियाणा की टीम ने शुरुआत से दिल्ली पर दबाव बनाए रखा और अंत में एकतरफा जीत हासिल की।

लंबे समय के बाद किसी प्रतिस्पर्धा में उतर रहे स्टार पहलवान योगेश्वर मुकाबले के दूसरे राउंड में अपनी फिटनेस से जूझते नजर आए, इसके बावजूद उन्होंने विपक्षी पहलवान को पटखनी दी। योगेश्वर दिन के आखिरी मुकाबले के लिए मैट पर उतरे तो पूरा स्टेडियम गूंज उठा। उन्होंने भी कोई कसर नहीं छोड़ते हुए 2015 विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता नवरुजोव इख्तियोर की चुनौती को 3-1 से ध्वस्त करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इससे पहले, ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता क्यूबा के लिवान लोपेज ने 74 किग्रा भार वर्ग में दिल्ली की टीम के दिनेश कुमार को 7-0 से मात देते हुए हरियाणा को शुरुआत बढ़त दिलाई। जूनियर एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीत चुके दिनेश ने बहुत कोशिश की, लेकिन विश्व चैंपियनशिप में तीन बार कांस्य पदक जीत चुके लोपेज के आगे उनकी एक नहीं चली।

उभरते युवा पहलवान गुरपाल सिंह (97 किग्रा) ने अर्जेंटीना के यूरी माइर को 11-0 से हराते हुए दिल्ली की वापसी कराई। इसके बाद ओकसाना ने दिल्ली की तरफ से उतरीं एलिफ जाले को हराकर हरियाणा हैमर्स को एक बार फिर से 2-1 से बढ़त दिला दी। पुरुषों के 125 किग्रा भार वर्ग में हितेंद्र ने कृष्ण कुमार को और महिला वर्ग में हरियाणा की गीतिका जाखड़ (69 किग्रा) ने निक्की को हराकर स्कोर 4-1 कर दिया।

इसके बाद मैट पर उतरीं दिल्ली की कप्तान विनेश फोगाट ने निर्मला देवी को 10-0 से रौंदते हुए टीम को दूसरी जीत दिलाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, क्योंकि हरियाणा ने पहले ही निर्णायक बढ़त बना ली थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »