29 Mar 2024, 21:10:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बांबे और गुजरात के बीच होगा सेमीफाइनल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 18 2019 5:27PM | Updated Date: Dec 18 2019 5:27PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग का पहला सेमीफाइनल मुकाबला गुरुवार को यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम काम्पलेक्स के केडी जाधव हाल में गुजरात जाएंट्स और बाम्बे बुलेट्स के बीच खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को नार्थईस्ट राइनोज और पंजाब पैंथर्स टीमों को बीच होगा। गुजरात की कमान अमित पंघल के हाथों में है जबकि राइनोज की कमान निकहत जरीन और पैंथर्स की कमान छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम के हाथों में है।
 
गुजरात और पंजाब पैंथर्स के बीच होने वाले मुकाबले में गुजरात की टीम को सम्भावित विजेता माना जा रहा है। वैसे लीग स्तर पर बुलेट्स ने गुजरात को 4-3 से हराया था लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि उस मैच में अमित और पूर्व विश्व चैम्पियन सरिता देवी नहीं खेली थीं। साथ ही 57 किग्रा वर्ग में बुलेट्स ने चिराग को ब्लाक कर दिया है। चिराग इस लीग से एक प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं।
 
अब गुजरात की टीम के सभी अजेय स्टार लौट आए हैं। साथ ही 57 किग्रा वर्ग में पूनम पूनिया की वापसी हुए है और इससे गुजरात को नए स्तर पर मजबूती मिली है। गुजरात में नवीन बूरा मजबूत खिलाड़ी हैं जिन्होंने पांच में से चार मुकाबले जीते हैं।
 
टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल शुक्रवार को पंजाब पैंथर्स और नार्थईस्ट राइनोज के बीच होगा। पैंथर्स टीम राइनोज के हाथों 3-4 की हार के बाद हार का हिसाब चुकाने के लिए छटपटा रही है। पैंथर्स को आशा है कि पीठ की तकलीफ के कारण बीते मुकाबले में नहीं खेल पाने वाली उनकी लेजेंड्री कप्तान मैरी कोम एक बार फिर ंिरग में वापसी करेंगे और राइनोज की निकहत जरीन की चुनौती को सफलतापूर्वक पार करेंगी।
 
पैंथर्स के लिए मैरी, सोनिया लाठर (महिलाओं 60 किग्रा) और नवीन कुमार (91 किग्रा) अहम होंगे। नवीन के मंगलवार को आराम दिया गया था। ये तीनों मुक्केबाज अब तक अजेय हैं। इनके अलावा पीएल प्रसाद (52 किग्रा) और अब्दुसमलिक खासाकोव (57 किग्रा) ने भी अच्छे फार्म से उम्मीद जगाई है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »