16 Apr 2024, 11:56:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बंगाल पर दिल्ली की जीत में चमकीं रक्षा और नमिता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 17 2019 2:00AM | Updated Date: Dec 17 2019 2:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दिल्ली की टीम ने समर्थनम महिला राष्ट्रीय टी-20 दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट में अनुशासित प्रदर्शन के दम पर विजयी शुरुआत की और अपने पहले मैच में पश्चिम बंगाल को नौ विकेट से हरा दिया। डीडीए स्पोटर्स काम्लेक्स, साकेत में सोमवार को शुरू हुए इस टूर्नामेंट में पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिम बंगाल की टीम 10.5 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 32 रन ही बना सकी। बंगाल की कोई भी खिलाड़ी दहाई तक नहीं पहुंच सकी। दिल्ली की टीम ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी करते हुए बंगाल की पांच खिलाड़ियों को रन आउट किया। रक्षा और नमिता ने गेंदबाजी में दो-दो विकेट अपने नाम किए। रक्षा ने तीन ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिए जबकि नमिता  ने 1.5 ओवरों में तीन रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा श्रेया ने तीन रन देकर एक विकेट लिया।
 
जवाब में दिल्ली की टीम ने आरती नाब के 16 और रश्मि रामोला के 12 रनों की बदौलत 5.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। दिन के अन्य मैचों में महाराष्ट्र ने केरल को आठ विकेट से हराया जबकि कर्नाटक ने झारखंड पर सात विकेट से जीत हासिल की। कप्तान गगम कदम (22) ने चंद्रकला के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी करते हुए महाराष्ट्र को 93 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। एक अन्य हाई स्कोरिंग मैच में कर्नाटक ने झारखंड को हराया। झारखंड के लिए कप्तान गीता महतो ने 50 रनों की पारी खेली और इस तरह उनकी टीम 20 ओवरों में छह विकेट पर 156 रन बनाने में सफल रही। कर्नाटक की टीम ने हालांकि तीन विकेट गंवाकर 157 रन बना मैच जीत लिया। कर्नाटक की टीम ने 17 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। वर्षा यू ने कर्नाटक के लिए नाबाद 32 रन बनाए। वर्षा को वुमेन ऑफ  द मैच चुना गया।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »