28 Mar 2024, 19:15:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कश्मीर में पहला गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल 13-16 फरवरी तक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 17 2019 12:31AM | Updated Date: Dec 17 2019 12:31AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। कश्मीर के गुलमर्ग में पहले गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल के उद्घाटन संस्करण का आयोजन 13 से 16 फरवरी 2020 तक किया जाएगा। यह फेस्टिवल क्रेजी मैड डॉग्स नामक संस्था की ओर से भारत में बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाने वाला स्पोटर्स फेस्टिवल होगा। इस फेस्टिवल में रोमांच, स्पोटर्स और मौज-मस्ती का संगम होगा। इससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस फेस्टिवल में कई एडवेंचर स्पोटर्स जैसे स्रो कार रेस, हेली-स्कीइंग, स्कीइंग, स्रोबोर्डिंग, हॉट एयर बैलून राइड, स्रो रनिंग, स्रो बाइकिंग और स्रो साइंिक्लग शामिल रहेंगे। इसके अलावा स्रो गोल्फ और स्रो किक्रेट इसके मुख्य आकर्षण होंगे। विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष और भारत सरकार में पर्यटन मंत्रालय के सलाहकार कर्नल जी. एस. ढिल्लों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा,‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि जोश-जुनून और मौजमस्ती से भरा यह फेस्टिवल कश्मीर को फिर ग्लोबल एडवेंचर स्पोटर्स और शानदार टूरिस्ट डेस्टिनेशन के प्लेटफॉर्म पर मजबूती से उभारेगा।

 

कश्मीर के लोग दुनिया के सबसे बेहतरीन मेजबानों में से एक है। हमें गुलमर्ग फेस्टिवल फेस्टिवल में सभी का स्वागत करने में वाकई बहुत खुशी होगी, जो जल्द ही एक सालाना ग्लोबल इवेंट बन जाएगा।’’गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल पहाड़ों पर फैली बर्फ पर बेस्ड स्पोटर्स फेस्टिवल होगा। गुलमर्ग की दिल को लुभाने वाली कुदरती खूबसूरती और बर्फ में एडवेंचर और मौज-मस्ती पर्यटकों को देने के लिए यह ग्लोबल स्रो बेस्ड स्पोटर्स फेस्टिवल डिजाइन किया गया है। ऐसा फेस्टिवल अब तक देश में आयोजित नहीं किया गया था। फेस्टिवल के सह संस्थापक लेफ्टिनेंट कर्नल भुवन खरे ने कहा,‘‘पहाड़ों पर स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह का स्रो स्पोर्टस, एडवेंचर और मौज-मस्ती से भरपूर इस इस फेस्टिवल को उच्च प्रशिक्षित लोगों की टीम ने एक शक्ल दी है।

 

इस टीम में सेना के जवान, रोमांच की दुनिया में नाम कमा चुकी पूर्व हस्तियों, स्कीइंग के मशहूर खिलाड़यिों, पर्वतारोही और नई-नई जगहों की खोज की जुनून में डूबे लोगों ने डिजाइन किया है। हमारी यह पहल अन्य आयोजकों के लिए मॉडल में से एक बनेगी। यह भविष्य में इसी तरह के फेस्टिवल के दूसरे आयोजकों का मार्गदर्शन करेगी।’’ गुलमर्ग माउंटेन फेस्टिवल की ब्रैंड एंबेसेडर और प्रोफेशनल गोल्फर सानिया शर्मा ने कहा, ‘‘हमने देखा है कि स्विट्वजरलैंड, फिनलैंड और ऑस्ट्रिया जैसे देशों में स्रो गोल्फ के दीवानों की संख्या काफी तादाद में है। लेकिन गुलमर्ग में स्रो फेस्टिवल में हिस्सा लेकर पर्यटकों को खास मजा आएगा। जिन प्रोफेशनल स्रो गोल्फर्स से मेरी बात हुई है, वह सभी फेस्टिवल के आयोजन से काफी खुश और उत्साहित हैं। मैं इन सभी स्रो गोल्फर्स को गुलमर्ग स्रो फेस्टिवल में हिस्सा लेने का आमंत्रण देती हूं।’’ 

 
 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »