20 Apr 2024, 05:08:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

ओडिशा-पंजाब मुकाबले में मैरीकॉम रहेंगी मुख्य आकर्षण

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 2 2019 12:08AM | Updated Date: Dec 2 2019 12:08AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। ओडिशा वॉरियर्स और पंजाब पैंथर्स के बीच सोमवार को होने वाले मुकाबले के साथ ही बिग बाउट लीग का शुभारम्भ हो जाएगा। गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, नोएडा में होने वाले मुकाबले का मुख्य आकर्षण छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरीकॉम रहेंगी जो पंजाब पैंथर्स की ओर से फ्लाईवेट वर्ग में चुनौती रखेंगी। मैरीकॉम ने कहा कि इस साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जो कुछ हुआ, वह उनके लिए एक सीख है और अब ओलम्पिक की तैयारियों के लिए वह इससे सबक लेंगी। बिग बाउट लीग अपनी तैयारियों का जायजा लेने का एक अच्छा मंच है। उनका इस लीग का पहला मुकाबला ओडिशा वॉरियर्स की सविता से होगा, जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं और जूनियर वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियन रह चुकी हैं। इसके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन मनोज कुमार का मुकाबला उज्बेकिस्तान के जे राखमोनोव से होगा जो यूथ एशियन चैम्पियनशिप के पदक विजेता हैं। 

इसके अलावा नाइजीरियाई खिलाड़ी कोरेडे अदेनजीजी, पीएल प्रसाद, सोनिया लठार, नवीन कुमार और आरशी खानम से भी पंजाब टीम को उम्मीदें हैं जबकि ओडिशा टीम को खासकर सचिन सिवाच, राखमोनोव, नील कमल सिंह, नमन तंवर जैस्मिन और प्रियंका चौधरी से उम्मीदें हैं। एमर्जिंग स्पोर्ट्स एंड मीडिया टेक्नोलोजीस प्रा लि के अतुल पांडे ने बताया कि इस बार सभी छह टीमों ने दो टीमें तैयार की हैं। यानी हर वजन में उसके पास दो खिलाड़ी हैं। इंजरी की स्थिति में या खिलाड़ी के उपलब्ध न होने पर दूसरी टीम के खिलाड़ी को उतारा जा सकेगा। गौरतलब है कि इस लीग में वर्ल्ड चैम्पियनशिप और ओलम्पिक के पदक विजेताओं के अलावा कई कॉन्टिनेंटल चैम्पियशिप और कॉमनवेल्थ गेम्स के चैम्पियन खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मुकाबले शाम सात बजे से शुरू होंगे जिनका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स, प्राग न्यूजÞ, एंडी और प्लस चैनल पर किया जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं झ्र पंजाब पैंथर्स : टीम ए- एमसी मैरीकॉम, सोनिका लठार, पी.एल प्रसाद, ए खालाकोव, मनोज कुमार, कोरेडे अदेनजीजी, नवीन कुमार और आरशी खानम, टीम बी - दर्शन दूत, प्रीति बेनिवाल, पंकज सैनी, मोहम्मद इब्राहिम, राहिल रपीक संजीत सिंह गिल, सागर छिकारा, सपना शर्मा।

ओडिशा वॉरियर्स : टीम ए - सविता, प्रियंका चौधरी, दीपक, सचिन सिवाच, जे राखमोनोव, नील कमल सिंह, नमन तंवर, जैस्मिन। टीम बी - शिक्षा, मनीश माउन, जेसुरबेक लातिपोव, गौरव सोलंकी, प्रमोद कुमार, वान्हलीम्पुइया, राहुल पासी, सान्या नेगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »