29 Mar 2024, 15:00:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मैरीकॉम पंजाब टीम में शामिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 20 2019 1:14AM | Updated Date: Nov 20 2019 1:15AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुड़गांव। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम बिग बाउट लीग में एनसीआर पंजाब रॉयल्स टीम की सदस्य होंगी। मैरीकॉम का वजन फ्लाईवेट इस लीग का सबसे बड़ा आकर्षण है जहां इस लीग में महिला मुक्केबाज का ओड़शिा वारियर्स की निखत जरीन, बैंगलुरु ब्रालर्स की पिंकी रानी और बॉम्बे बुलेट्स की रियो ओलंपिक पदक विजेता कोलंबिया की इनग्रित लोरेना वालेंसिया विक्टोरिया से कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि मैरीकॉम राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में पिंकी रानी से एक मौके पर हार चुकी हैं और वह इस हार का बदला लेने के लिए बेताब हैं। 

एमर्जिंग स्पोर्ट्स एंड मीडिया टेक्नोलोजीस प्रा लि. द्वारा आयोजित बिग बाउट लीग के ड्राफ्ट में छह टीमों के मालिकों ने भाग लिया। हर टीम में पांच पुरुष और दो महिला खिलाड़ी हैं और इन टीमों को अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम में शामिल करने की छूट थी। इस लिहाज से कुल 42 खिलाड़यिों को विभिन्न टीमों में चुनने का अवसर मिला। इसमें 11 देशों की 16 खिलाड़ी शामिल हैं। लीग में ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की कई पदक विजताओं को चुना गया। साथ ही यूथ ओलंपिक के कई स्वर्ण पदक विजेता इस लीग का हिस्सा बने हैं।   

टीमें इस प्रकार हैं-अडानी गुजरात : अमित पंघाल, मो. हुसामुद्दीन, लुबोव शारापोवा (रुस), दुर्योधन सिंह नेगी, आशीष कुमार, एल सरिता देवी, स्कॉट फॉरेस्ट (स्कॉटलैंड)।   

नॉर्थ ईस्ट रहिनोस झ्र लालदीन माविया, मो. ईलाश खान, मीनाक्षी, अंकित खताना, फ्रांसिस्को डेनियल वेरोन (अर्जेंटीना), रादिसलॉव पैतलीव (बुल्गारिया)।   

एनसीआर, पंजाब रॉयल्स झ्र पीएल प्रसाद, अब्दू मलिक खालकोव (उज्बेकिस्तान), एमसी मेरीकॉम, मनोज कुमार, कोरेडे एडेनजिजी (नाइजीरिया), निकोलेता पिता (ग्रीस), नवीन कुमार।

बॉम्बे बुलेट्स झ्र आनंद चोपड़े, कविंद्र सिंह बिष्ट, इनग्रित लोरेना वालेंसिया विक्टोरिया (कोलम्बिया), नवीन बूरा, प्रयाग चौहान, मैलिसे नाओमी (स्पेन)।

ओडिशा वॉरियर्स झ्र दीपक, सचिन सीवाच, निखत जÞरीन, जय होंगिर राखमोनोव (उज्बेकिस्तान), बोरिस एंगल्स (लातविया), कीमोगेत्से केवोसी (बोस्वाना)।

बैगलुरु ब्रालर्स झ्र गौरव सोलंकी, गौरव बिदुड़ी, पिंकी रानी, ओसोबा अब्दुल अफीस (नाइजीरिया), जॉर्ज लुइस विवास पालेशियस (कोलम्बिया), सिमरनजीत कौर, एडिबायो सोलोमन (नाइजीरिया)।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »