20 Apr 2024, 21:30:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

सितसिपास बने एटीपी फाइनल्स के सबसे युवा चैंपियन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 18 2019 4:21PM | Updated Date: Nov 18 2019 4:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। छठी वरीय यूनान के स्तेफानोस सितिसपास ने करियर के सबसे बड़े मुकाबले में आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम को पराजित कर वर्ष के अंतिम और सबसे प्रतिष्ठित एटीपी फाइनल्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है, और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे युवा चैंपियन भी बन गये हैं। यूनानी खिलाड़ी ने रविवार को लंदन के ओ2 एरेना में खेले गये फाइनल मुकाबले में पांचवीं वरीय थिएम को दो घंटे 35 मिनट तक चले मुकाबले में 6-7(6), 6-2, 7-6(4) से हराया। दिलचस्प है कि 12 महीने के अंतराल में सितसिपास ने 2018 नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स चैंपियन बनने से लेकर एटीपी फाइनल्स के खिताब तक अपनी पहुंच बना ली जहां अब तक दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी और 19 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल भी नहीं पहुंच पाये हैं।
 
21 साल तीन महीने की उम्र में वर्ष के अंतिम टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स का खिताब जीतने वाले वह सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गये हैं। उनसे पहले पूर्व नंबर एक आस्ट्रेलिया के लिट्टन हैविट ने 20 साल की उम्र में वर्ष 2001 में यहां सबसे युवा खिलाड़ी के तौर पर खिताब जीता था। टूर्नामेंट में पहली बार क्वालीफाई करने वाले सितसिपास ने अपने स्वप्निल खिताबी सफर को लेकर कहा,‘‘ मुझे नहीं पता कि मैंने दूसरे सेट में कैसे इतना अच्छा खेला। मुझे लगता है कि मैं आराम से खेल रहा था और मैं कुछ भी नहीं सोच रहा था जिससे मैं आराम से दो बार थिएम की सर्विस ब्रेक कर पाया। मैंने शानदार खेला।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »