29 Mar 2024, 20:29:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

पुणेरी पल्टन जीते, तेलुगू टाइटन्स प्लेऑफ से बाहर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2019 5:06PM | Updated Date: Oct 4 2019 5:06PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पंचकूला। पुणेरी पलटन ने तेलुगू टाइटन्स को पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए प्रो कबड्डी सीजन के मैच नंबर 119 में टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे हाई मुकाबले में 53-50 से हरा दिया।  प्रो कबड्डी इतिहास का ये मुकाबला सबसे हाई स्‍कोरिंग रहा। इससे पहले प्रो कबड्डी में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा 102 अंक आए थे लेकिन इस मैच में दोनों टीमों का कुल योग 103 रहा। गुरूवार को खेले गए इस मैच में पुणेरी  की जीत के हीरो रहे कप्तान सुरजीत सिंह , जिन्होंने हाई फाइव के साथ 7 टैकल प्वाइंट्स लिए। मनजीत ने भी सुपर-10 पूरा किया जबकि युवा सुशांत साइल (9 रेड प्वाइंट्स और 2 टैकल प्वाइंट्स) ने कुल 11 प्वाइंट्स लिए। 
 
 
तेलुगू टाइटन्स की ओर से राकेश गौड़ा ने सुपर-10 के साथ 16 रेड प्वाइंट्स और एक टैकल प्वाइंट लिया तो आकाश अरसुल और क्रुष्णा मदाने ने अपने अपने हाई फइव पूरे किए। सिद्धार्थ देसाई पूरी तरह फ्लॉप रहे और सिर्फ 3 रेड प्वाइंट्स ले सके, हालांकि उन्होंने अपने करियर में 400वां रेड प्वाइंट्स जरूर पूरा कर लिया। 
 
आखरि 4 मिनटों में स्कोर हो चुका था 48-43, यानी तेलुगू अब सिर्फ 5 अंक पीछे थी। लेकिन जब खेल में दो मिनट बचा था तभी इमाद ने सुपर रेड करते हुए तीन शिकार किए और तेलुगू की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जैसे ही व्हिसल बजा पुणेरी ने मुकाबला 3 अंकों से अपने नाम कर लिया। प्रो कबड्डी इतिहास में पुणेरी पलटन की तेलुगू टाइटन्स पर ये 14 मैचों में सातवीं और इस सीजन में लगातार दूसरी जीत है। तेलुगू टाइटन्स की इस हार ने उन्हें प्लेऑफ  की रेस से बाहर कर दिया है। पुणेरी  पलटन भी हालांकि प्लेऑफ  से पहले ही बाहर हो चुके हैं लेकिन फÞलिहाल इस जीत के साथ वह 8वें स्थान पर आ गए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »