19 Apr 2024, 17:19:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत में पहली बार एनबीए प्री-सीजन मैच में भिड़ेंगी किंग्स और पेसर्स

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 4 2019 1:12AM | Updated Date: Oct 4 2019 1:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की दो बड़ी टीमें इंडियाना पेसर्स और सैक्रेमेंटो किंग्स यहां सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम में शुक्रवार और शनिवार को दो प्री-सीजन मैच खेलेंगी। भारत में पहली बार एनबीए की कोई टीम प्री-सीजन मैच खेल रही है। ये दोनों मैच भारत में बास्केटबॉल के खेल को लोकप्रिय बनाने के एनबीए के प्रयास का एक हिस्सा हैं। इन मुकाबलों को लेकर फैन्स में उत्सुकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं। इन दो बड़ी टीमों को भारत लाने में सैक्रेमेंटो किंग्स के मालिक विवेक रणदिवे का भी बड़ा योगदान है। रणदिवे भारतीय मूल के हैं और चाहते हैं कि क्रिकेट के दीवाने भारत में बास्केटबॉल के खेल को भी पहचान मिले। रणदिवे ने मुकाबलों से पहले कहा, ‘‘मैं बहुत उत्सहित हूं।
 
मैं एक मुंबईकर हूं और अब उस शहर में वापस आ चुका हूं जहां मैं पैदा हुआ था। मेरी अपनी टीम सैक्रेमेंटो किंग्स का यहां इंडियाना पेसर्स के साथ मुकाबला आयोजित करा पाना मेरे लिए बहुत विशेष है। यह मुकाबले एक लंबे सफर के शुरूआती कदम हैं। मुझे उम्मीद हैं कि यह मैच आगे भी जारी रहेंगे और आने वाले 10 वर्षों में भारतीय सिस्टम से कई ऐसे खिलाड़ी निकलेंगे जो एनबीए में खेलेंगे। मैं यह भी मानता हूं कि आने वाले समय में बास्केटबॉल भारत का दूसरा सबसे लोकप्रिय खेल होगा।’’ एनबीए की टीमें नए सीजन की शुरूआत से पहले अपनी तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्री-सीजन मुकाबले खेलती हैं। इन मुकाबलों के जरिए खिलाड़ी अपनी कमियों को परखकर उसे सुधारने का प्रयास करते हैं। किंग्स के स्टार खिलाड़ी शूटिंग गार्ड बडी हील्ड ने कहा, ‘‘हम इन मुकाबलों में अपना स्वाभाविक खेल खेलने का प्रयास करेंगे।
 
हम 2019-20 सीजन की शुरूआत से पहले अपनी गलतियों को ठीक करना चाहते हैं। यह केवल प्री-सीजन मुकाबला है, लेकिन हमें अभी भी बहुत बेहतर होना है।’’ पिछले सीजन किंग्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन टीम प्लेआॅफ में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई थी। हालांकि, हील्ड को विश्वास है कि इस बार वह इस बार वह प्लेआॅफ में जगह बनाने में जरूर कामयाब होंगे। किंग्स के प्रतिद्वंद्वी पेसर्स को पिछले सीजन प्लेऑफ के पहले राउंड में हारकर बाहर होना पड़ा था। पेसर्स पिछले नौ वर्षों में आठ बार प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, लेकिन पिछले चार साल से उसे प्लेऑफ के पहले राउंड में हार का सामना करना पड़ रहा है। पेसर्स के कोच नेट मैकमिलन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों मुकाबले बेहद कड़े होंगे क्योंकि दोनों टीमों का यह पहला प्री-सीजन मैच है। दोनों टीमों इन मैचों के जरिए यह देखना चाहेगी कि वह कहां खड़ी हैं और उन्हें किस प्रकार की गलतियों को सुधारने की आवश्यकता है। फिलहाल हमारा ध्यान इन दो मैचों पर केंद्रित और हम नए सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहेंगे।’’
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »