19 Apr 2024, 22:44:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

बढ़त मजबूत करने उतरेंगे चेन्नई के रेसिंग चैम्पियन रघुल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 27 2019 2:18AM | Updated Date: Sep 27 2019 2:18AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोयम्बटूर। चेन्नई के रघुल रंगास्वामी शनिवार से यहां के कारी मोटर स्पीडवे में शुरू हो रही जेके टायर एफएमएससीआई नेशनल रेसिंग चैम्पियनशिप के 2019 संस्करण में टेबल में टॉप पर रहते हुए अपनी बढ़त को और मजबूत करना चाहेंगे। मौजूदा चैम्पियन ने हालांकि पिछले राउंड में अच्छी शुरुआत नहीं की थी और वह इस कारण पहली रेस में पोडियम फिनिश नहीं कर सके थे लेकिन एमस्पोर्ट के इस चालक ने दूसरे दिन दूसरी रेस में दूसरा स्थान हासिल करते हुए वापसी की थी और फिर अंतिम रेस जीतते हुए एफएलजीबी 4 कटेगरी में 47 अंकों के साथ टॉप पर पहुंच गए थे। आखिरी से पहले के इस राउंड में भी रघुल अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे।
 
वह अच्छी खासी बढ़त के साथ अंतिम राउंड में जाना चाहेंगे लेकिन उनके लिए यह सफर आसान नहीं होगा क्योंकि उनके ही शहर के टीम के साथी विष्णु प्रसाद वापसी करते हुए टॉप पर फिर से आना चाहेंगे। बीते राउंड में विष्णु ने पहला स्थान गंवा दिया था। विष्णु को दूसरे राउंड से सिर्फ 17 अंक मिले थे। वह एक रेस में दूसरे और एक रेस में तीसरे स्थान पर रहे थे। हालांकि उनके खाते में अभी भी 45 अंक हैं और वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए फिर से टॉप पोजीशन हासिल कर सकते हैं।
 
विष्णु और रघुल को हालांकि डार्क डेन टीम के दिलजीत टीएस से सावधान रहने की जरूरत है। दिलजीत 31 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। केरल के इस चालक ने बार-बार यह साबित किया है कि वह किसी भी हालात में खतरनाक साबित हो सकते हैं। इस तरह वह सप्ताहांत में दो रेसों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रघुल और विष्णु की बराबरी पर आ सकते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »