28 Mar 2024, 14:18:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कबड्डी प्रो : जयपुर में पटना से भिड़ेगा हरियाणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 22 2019 4:19PM | Updated Date: Sep 22 2019 4:19PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में जयपुर लेग के अपने पहले मैच में सोमवार को यहां सवाई मानंिसह स्टेडियम में तीन बार की चैमिपयन पटना पाइटरेट्स के खिलाफ मैट पर उतरेगी। हरियाणा को अपने पिछले मैच में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम के रेडर प्रशांत कुमार राय का मानना है कि लगातार जीत के बाद एक हार से टीम के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पडेगा। प्रशांत ने कहा, ‘‘लगातार जीत के बाद एक हार से टीम पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। पटना पाइरेटस के खिलाफ होने वाले अगले मैच में हम डिफेंस में सुधार करना चाहेंगे।
 
बंगाल के खिलाफ दूसरे हाफ में हमने अच्छी वापसी की थी, लेकिन हमने कुछ गलतियां भी की थी, जिसे हम अगले मैच में सुधारेंगे। लीग के इतिहास में पटना पाइरेटस के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। लीग के अब तक के पिछले दो मुकाबलों में हरियाणा ने पटना को पटका है। हरियाणा स्टीलर्स ने इस सीजन की शुरूआत में पटना को 35-26 से और पिछले सीजन में 43-32 से हरा दिया था। टीम चाहेगी कि अब वे इस रिकॉर्ड को आगे भी कायम रखे।
 
हरियाणा स्टीलर्स को पटना पाइरेटस के रेडर प्रदीप नरवाल और ईरान के मोहम्मद ईस्माइल मगसौदलु से बचकर रहना होगा। प्रशांत ने हालांकि कहा कि टीम कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहती है और जीत दर्ज करने के लिए सामूहिक प्रयास करती है। प्रशांत ने कहा, ‘‘इस सीजन की शुरूआत में हमने पटना के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन अगला मैच एक नया मैच होगा। इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की कोशिश करेंगे और जीत दर्ज करेंगे।
 
पटना के पास कुछ अच्छे रेडर हैं, लेकिन एक टीम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहती है। जीत के लिए टीम को अपना सामूहिक योगदान देना होता है। पटना पाइरेटस के प्रत्येक खिलाड़ी के लिए हमारे पास रणनीति होगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टीलर्स की नजरें शीर्ष दो स्थान पर रखकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का करना है। उन्होंने कहा, ‘‘इस समय हमारा लक्ष्य शीर्ष दो स्थान पर रहना है। शीर्ष दो स्थान पर रहने के बाद हम सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकते हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »