20 Apr 2024, 13:20:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

स्कूल कबड्डी लीग मील का पत्थर साबित होगी: अठावले

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2019 1:17AM | Updated Date: Jul 27 2019 1:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नईदिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि प्राचीन  खेलों में सबसे अधिक लोकप्रिय खेल कबड्डी को देश के कोने-कोने में ले जाने के लिए यह स्कूल कबड्डी लीग 2019  मील का पत्थर साबित होगी।अठावले ने लीग की लांचिंग पर बच्चों के उत्साह को देखकर कहा कि ऐसा लगता है कि खेल मंत्री किरण रिजिजू और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ग्रामीण क्षेत्रों से योग्य खेल प्रतिभाओं को निखारने का का काम कर रहे हैं।अठावले ने कहा,‘‘मुझे याद है जब मैं स्कूल में पढ़ता था तब भी कबड्डी लोकप्रिय खेल था लेकिन समय के साथ प्रारूप बदला और आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हमारे भारत देश के कबड्डी खिलाडी देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जैसे पढाई के लिए सतत अध्ययन जरुरी है ऐसे ही खेलों का स्तर बढ़ाने के लिए प्रैक्टिस बहुत जरुरी है।

’इस अवसर पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के मंत्री  गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति लगाव और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। हमारे खेल मंत्री इस दिशा में अच्छा काम कर रहे हैं। हमारे देश के खिलाडी अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं देश का नाम रोशन कर रहे हैं। मुझे आशा है आज जो बच्चे इस लीग का हिस्सा बने हैं कल वह भी देश के बड़े खिलाडी बनेंगे। इस मौके पर स्कूल कबड्डी फडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएल साहू ने कहा,‘‘हमारे अध्यक्ष नरेश मान के प्रयास से हम यहाँ बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए स्कूल गेम्स फडरेशन ऑफ इंडिया ने निर्देशन में इस लीग का शुभारम्भ कर सके हैं।’’उन्होंने बताया कि इस लीग में स्कूल गेम्स फडरेशन से जुड़े 44 राज्यों एवं स्वायत संगठनों से जुड़े 18 वर्षीय बालक एवं बालिका वर्ग के 65 किलोग्राम वर्ग में बालक एवं 60 किलोग्राम वर्ग में बालिका वर्ग के बच्चे हिस्सा लेंगे जिनकी जन्मतिथि आयु 1 जनवरी 2002 होगी। कुल 760 जिलों में मुकाबले खेले जायेंगे। 1520 सह जिला संयोजक एवं संयोजक यह प्रतियोगिता सम्पन कराएँगे।

पहले यह लीग जिला स्तर पर होगी, इसके बाद राज्य स्तर पर होगी, राज्य की विजेता टीम को नेशनल लीग खेलने का मौका मिलेगा। इस लीग में फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया भी सहयोगी है जिसके देशभर में नियुक्त सदस्य शारीरिक शिक्षकों को यह प्रतियोगिता करने की जिम्मेदारी होगी। देशभर के सभी 760 जिलों में संयोजक नियुक्त किये जा चुके हैं। 16 अगस्त तक सभी ट्रायल हो जाएंगे उसके बाद जिला स्तर पर संयोजक यह लीग आगे बढ़ाएंगे। इस मौके पर संयुक्त रूप से प्रतिभागी पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ पीयूष जैन ने बताया कि हमने अपने सभी शारीरिक अध्यापकों जो हमारे सदस्य सदस्य हैं उनकी टीम बना दी है। हमारा उद्देश्य केवल इस लीग को अच्छे से आयोजित करना है इसके लिए हमारे पास कवालिफाइड कोच और रेफरी सभी का डाटा है जिनको हम दायित्व प्रदान कर रहे हैं। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »