29 Mar 2024, 06:37:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दबंग दिल्ली की नजरें तमिल की दिग्गज तिकड़ी को रोकने पर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2019 6:41PM | Updated Date: Jul 24 2019 6:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हैदराबाद। प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) की टीम दबंग दिल्ली गुरुवार को यहां गाचीबावली इंडोर स्टेडियम में होने वाले लीग के अपने दूसरे मैच में तमिल तलाइवाज के कप्तान अजय ठाकुर, राहुल चौधरी और मंजीत छिल्लर को रोकने के इरादे से मैट पर उतरेगी। दिल्ली की टीम ने पिछले सीजन में उम्मीद से बढ़कर प्रदर्शन किया था और वह पहली बार प्लेऑफ में पहुंची थी। अनुभवी डिफेंडर और कप्तान जोंगिदर नरवाल, रविन्दर पहल और नवीन कुमार के होने से इस सीजन में टीम काफी संतुलित लग रही है। दूसरी तरफ तमिल टीम में भी कप्तान अजय ठाकुर, राहुल चौधरी और मंजीत छिल्लर के होने से टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है।
 
अजय लीग में अब तक 1524 रेड अंक हासिल कर चुके हैं जबकि पिछले सीजन में उन्होंने 388 रेड अंक अपने नाम किए थे। राहुल भी पीकेएल में अब तक 1734 रेड अंक हासिल कर चुके हैं जबकि पिछले सीजन में उनके नाम 350 रेड अंक थे। दिल्ली के कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने कहा कि इन तीनों खिलाड़ियों को रोकने के लिए दिल्ली अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतारेगी। हुड्डा ने कहा, ‘‘टीम कई शानदार डिफेंडर हैं। इसके अलावा हमारे पास जोंगिदर और पहल के रूप में टॉप कार्नर भी हैं। मुझे लगता है कि लीग में इनका कोई मुकाबला नहीं है।
 
हम पिछले सीजन के मुकाबले काफी संतुलित टीम हैं और यही कारण ही कि इस बार हमारे पास डिफेंस के साथ-साथ काफी अच्छी रेंडिग भी है। पिछले सीजन में दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक ही मैच खेलेगी थी, जिसमें दबंग दिल्ली ने तमिल को 37-33 से पराजित किया था। कोच ने कहा, ‘‘तमिल के खिलाफ हम अपनी मजबूत डिफेंस उतारेंगे, लेकिन हमारा रेंडिग भी काफी अच्छा है। हम अपनी सुपर टीम उतारेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »