28 Mar 2024, 21:09:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

जानबूझकर कैंसर पैदा करने वाला पाउडर बेच रही है ये कंपनी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 15 2018 10:42AM | Updated Date: Dec 15 2018 10:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। बच्चों के लिए प्रोडक्ट्स बनाने वाली मशहूर अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन पर लंबे समय ऐसे आरोप लगते आए हैं कि इनके बेबी पाउडर से कैंसर होता है। अगस्त में यह बात साबित होने पर मिसौरी, अमेरिका की एक अदालत ने कंपनी पर करीब 32 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया था।
 
हालांकि कम्पनी इसके बाद भी इन आरोपों को खारिज करती रही है। अब एक रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है वह हैरानीजनक है क्योंकि एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जॉनसन एंड जॉनसन को इस बात की जानकारी दशकों से थी। हालांकि कम्पनी ने इस रिपोर्ट को एक तरफा और झूठा बताया है।
 
रिपोर्ट में कम्पनी के इंटरनल डॉक्यूमेंट्स का हवाला देते हुए कहा है कि कंपनी एग्जेक्यूटिव, माइन मैनेजर, साइंटिस्ट, डॉक्टर, वकील सब बात से अवगत थे कि उनके बेबी पाउडर में एस्बेस्टस होता है जोकि कैंसर का खतरा पैदा करता है। हालांकि यह जानते हुए भी कम्पनी सालों से यह प्रोडक्ट बेच रही है।
 
इतना ही नहीं 1971 से 2000 तक जॉनसन एंड जॉनसन के रॉ पाउडर और बेबी पाउडर की टेस्टिंग में कई बार एस्बेस्टस होने की बात सामने भी आई। इतना ही नहीं कंपनी ने कॉस्मेटिक टैल्कम पाउडर में एस्बेस्टस की मात्रा को लिमिट करने की कोशिशों के खिलाफ अमेरिकी रेगुलेटर्स पर दबाव भी बनाया और इसमें कम्पनी काफी हद तक सफल भी रही।
 
गौर हो कि इस रिपोर्ट सामने आने के बाद शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई जो 2002 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 19 जुलाई 2002 में कंपनी के शेयर्स में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »