28 Mar 2024, 21:10:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

पामतेल का आयात 3.5% घटा जनवरी से बढ़ने की उम्मीद

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 14 2018 11:21AM | Updated Date: Dec 14 2018 11:22AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। खाद्य तेल उद्योग का प्रमुख निकाय, सॉल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) ने गुरुवार को कहा कि पामतेल पर आयात शुल्क में संभावित कटौती की उम्मीद में नवंबर के महीने में पाम तेल का आयात पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.5 प्रतिशत घटकर 691827 टन रह गया। विश्व के वनस्पति तेल के अग्रणी खरीदार देश, भारत ने नवंबर 2017 में 716968 टन ताड़ के तेल का आयात किया था। मुंबई स्थित एसई ने कहा भारत सरकार द्वारा 31 दिसंबर तक पामतेल पर आयात शुल्क में संभावित कटौती की उम्मीद में कुछ समय के लिए आयात धीमा हो गया है। हालांकि, एक बयान में कहा गया है कि जनवरी से आयात में तेजी आने की संभावना है। 
 
वर्ष 2010 में हस्ताक्षरित व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (एमआईसीईसीए) के तहत, भारत और मलेशिया कच्चे पाम तेल (सीपीओ) और रिफाइंड पाम तेल और अन्य वस्तुओं पर क्रमवार ढंग से आधार दर को कम करने के बारे में सहमत हुए थे। इस माह के अंत तक सीपीओ पर आयात शुल्क 44 प्रतिशत से घटाकर 40 प्रतिशत तक संशोधित किए जाने की उम्मीद है, जबकि रिफाइंड पामतेल पर इस आयात शुल्क को 54 प्रतिशत से घटाकर 45 प्रतिशत किया जाएगा।
 
इस साल नवंबर में कुल वनस्पति तेल आयात नौ प्रतिशत घटकर 11.33 लाख टन रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 12.56 लाख टन था। देश के कुल वनस्पति तेल के आयात में पाम तेल का हिस्सा करीब 60 प्रतिशत है। इसके अलावा पाम तेल की कीमत ऐतिहासिक निम्न स्तर पर बनी हुई है और चूंकि पाम तेल और सॉफ्ट तेलों कीमतों के बीच का अंतर बढ़ गया है, इसलिए पाम तेल का आयात अधिक आकर्षक हो गया है। एसईए के आंकड़ों के अनुसार पाम तेल उत्पादों के बीच नवंबर 2018 में सीपीओ का आयात घटकर 568376 टन रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 559584 टन था। आरबीडी पामोलिन का आयात 147362 टन से घटकर 108911 टन रह गया, जबकि कच्चे पाम कर्नेल आॅयल (सीपीकेओ) का आयात समीक्षाधीन अवधि में पहले के 10022 टन से बढ़कर 14540 टन हो गया। नवंबर 2018 में सूरजमुखी के तेल का आयात घटकर 165550 टन रह गया जो पिछले साल की समान अवधि में 193810 टन था। 
 
सोयाबीन तेल आयात घटकर 203734 टन रह गया
सोयाबीन तेल का आयात पहले के 273928 टन से घटकर 203734 टन रह गया, जबकि कैनोला तेल का आयात इस अवधि में घटकर 12242 टन रह गया जो पहले 40609 टन था। भारत मुख्य रूप से इंडोनेशिया और मलेशिया से पाम तेल का आयात करता है और सोयाबीन तेल समेत कच्चा सॉफ्ट तेल की मामूली मात्रा का आयात लातिन अमेरिका से करता है। सूरजमुखी तेल का आयात यूक्रेन और रूस से किया जाता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »