28 Mar 2024, 21:33:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सुजलोन को मिला तूतीकोरिन में 50.4 मेगावाट की पवनचक्की का आॅर्डर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 13 2018 4:10PM | Updated Date: Dec 13 2018 4:10PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। पवनचक्की बनाने वाली दिग्गज कंपनी सुजलोन समूह को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 50.4 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना का ठेका मिला है। सुजलोन ने आज यह जानकारी दी कि अटारिया पावर से प्राप्त इस आॅर्डर के तहत उसे हाइब्रिड लैटिस ट्यूबलर टावर के साथ विड टर्बाइन जेनरेटर की एस111-140 मीटर की 12 इकाइयां और  एस120-140 मीटर की 12 इकाइयां स्थापित करनी है।
 
यह परियोजना वित्त वर्ष 2020 तक दो चरणों में शुरू की जाएगी। इस परियोजना की क्षमता 43,000 घरों को बिजली आपूर्ति करने की है, जिससे हर साल कम से कम 1,42,569 टन कम कार्बन उर्त्सजन होगा। कंपनी टर्नकी आधार पर इस परियोजना को स्थापित करेगी और साथ ही संचालन और रखरखाव सेवा भी देगी। समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे पी चलसानी ने कहा कि यह यह देश की सबसे ऊंची पवनचक्की होगी। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »