18 Apr 2024, 08:50:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

IFFCO एक बार फिर बनी दुनिया की शीर्ष कोआपरेटिव

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 24 2018 6:36PM | Updated Date: Oct 24 2018 6:37PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सहकारिता क्षेत्र में उर्वरक बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी इंडियन फारमर्स कोअपरेटिव लिमिटेड (इफको) को विश्व सहकारिता में पहला स्थान दिया गया है। वर्ल्ड कोआपरेटिव मानीटर ने इस वर्ष की अपनी रिपोर्ट में इफको को विश्व सहकारिता में पहला स्थान दिया है। इस रिपोर्ट में प्रति व्यक्ति जीडीपी पर किये गये गए कारोबार को आधार बनाया गया है। इस वर्ष से पुन:शुरु की गयी इस रिपोर्ट में प्रवि व्यक्ति जीडीपी कारोबार के आधार पर चुने गए रिपोर्ट में 300 कम्पनियों में सहकारी संस्था इफको को पहला स्थान दिया गया है।
 
इफको ने वर्ष 2016 से ही अपना रिकार्ड स्थान कायम रखा है। लगभग 36000 सदस्य सहकारी समितियों तथा लगभग तीन अरब डालर (वित्त वित्त 2017-18) के कारोबार के साथ इफको आज विश्व की सबसे बड़ी सहकारी संस्थाओं में शुमार है। इस रिपोर्ट में कृषि एवं खाद्य उद्योग क्षेत्र (प्रति व्यक्ति जीडीपी पर किये गए कारोबार के अनुपात पर आधारित) की 20 शीर्ष सहकारिताओं में भी इफको को शामिल किया गया है। 
 
इफको के प्रबंध निदेशक उदय शंकर अवस्थी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा “हमें इस बात की बेहद खुशी है कि वर्ल्ड कोआपरेटिव मानीटर ने विश्व की चुनिन्दा सहकारी संस्थाओं में हमें शीर्ष स्थान दिया है। भारतीय सहकारिता आन्दोलन को वैश्विक स्तर पर ले जाने की दिशा में इफको सदैव समर्पित और प्रतिबद्ध रहती है। इफको के समावेशी व्यवसायिक माडल , हमारी पारदर्शी और लोकतांत्रिक निर्णय प्रक्रिया , निदेशक मंडल सहकारों एवं कर्मचारियों के समर्थन, हमारी संस्थ और उत्पादों तथा सेवाओं में आस्था रखने वाले लाखों भारतीय किसानों के भरोसे के कारण यह उपलब्धी संभव हो सकी है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »