16 Apr 2024, 19:52:09 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मोदी सरकार बेच रही है सस्ता सोना, आप भी उठाए लाभ

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 16 2018 10:17AM | Updated Date: Oct 16 2018 10:17AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सरकार की 2018-19 के लिए ये स्वर्ण बांड योजना फरवरी तक 5 किस्तों में चलाई जाएगी। सोमवार से ये 19 अक्टूबर तक के लिए खुला है और बॉन्ड का सर्टिफिकेट 23 अक्टूबर को जारी होगा। गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस सोने के मौजूदा बाजार से करीब 3 फीसदी नीचे है, क्योंकि आॅनलाइन भुगतान करने पर 50 रुपए की छूट भी मिल रही है। रिजर्व बैंक ने कहा कि तय कार्यक्रम के तहत सरकारी स्वर्ण बांड योजना अक्टूबर 2018 से फरवरी 2019 तक हर महीने जारी की जाएगी।
 
आॅनलाइन भुगतान करने पर मिलेगी 50 रुपए की छूट
कितना खरीद सकते हैं सोना: व्यक्तिगत रूप से 500 ग्राम और संयुक्त परिवार एक साल के दौरान अधिकतम 4 किग्रा सोने की कीमत के बराबर तक का बॉन्ड खरीद सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए खरीदी कीमत 3,146 रुपए प्रति ग्राम है। ट्रस्ट-वित्तीय वर्ष के समान इकाइयों के मामले में निवेश की ऊपरी सीमा 20 किलोग्राम है।
 
ऐसे करें भुगतान: बॉन्ड खरीदने के लिए निवेशक डिमांड ड्रॉफ्ट, चेक या आॅनलाइन भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा नकद भुगतान की भी सुविधा मिलेगी, लेकिन इस स्थिति में वे अधिकतम 20,000 रुपए की कीमत के ही बॉन्ड खरीद सकते हैं।
 
यहां से खरीदें: बांड की बिक्री बैंकों, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन आॅफ इंडिया लि. (एसएचसीआईएल), मनोनीत डाकघरों तथा मान्यता प्राप्त शेयर बाजारों नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई लिमिटेड के जरिए की जा रही है।
 
ये होगा फायदा
सालाना ढाई फीसदी का रिटर्न। 
किसी तरह की धोखाधड़ी और अशुद्धता की संभावना नहीं।
बॉन्ड्स 8 साल के बाद मैच्योर होंगे। भुनाकर इससे पैसा निकाला जा सकता है।
जैसे ही सोने की कीमतों में इजाफा होगा, वैसे ही आपका निवेश भी 
ऊपर जाएगा। 
इसके लिए सालाना कोई चार्ज भी नहीं देना होगा। 
ये बॉन्ड पेपर और इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में होते हैं, तो इससे आपको वास्तविक सोने की तरह लॉकर में रखने का खर्च भी नहीं उठाना पड़ेगा।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »