19 Apr 2024, 17:56:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

ऐक्सिस बैंक ने लॉन्च किया ऐक्सिस टैप एंड पे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 12 2018 10:39AM | Updated Date: Oct 12 2018 10:40AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। ऐक्सिस बैंक ने  ऐक्सिस टैप एंड पे की पेशकश की है। यह एक मोबाइल एप्लीजकेशन है जो इसके ग्राहकों को कॉन्टै्क्टडलेस मर्चेंट टर्मिनल्स पर सिर्फ अपने एनएफसी-एनैबल्ड मोबाइल फोन्सो को टैप कर ट्रांजैक्शन करने में सक्षम बनाएगा। यह फीचर ऐक्सिस बैंक द्वारा जारी सभी मास्टरकार्ड एवं वीजा, डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड्स के लिए उपलब्ध होगा।
 
बैंक ने इस फीचर के लिए एचएसई टेक्नोलॉजी का लाभ उठाया है, ताकि भुगतान की प्रक्रिया को अधिक सुरक्षित और तेज बनाया जा सके और इस तरह ग्राहकों को एक बेहतर अनुभव प्रदान किया जा सके। लॉन्च के अवसर पर ऐक्सिस बैंक में कार्ड्स एंड मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनेस के प्रमुख संजीव मोघे, मास्टरकार्ड के दक्षिण एशिया डिविजन प्रेसिडेन्ट पौरूष सिंह, वीजा इंडिया एवं साउथ एशिया के ग्रुप कंट्री मैनेजर टी. आर. रामाचंद्रन मौजूद थे, जिन्होंने अपने भी विचार व्यक्त किए। ऐक्सिस टैप एंड पे के जरिए किए गए सभी भुगतान पूरी तरह से सुरक्षित होते हैं क्योंरकि इसके द्वारा एक टोकन-कार्ड को जनरेट किया जाता है जो कि वास्तरविक डेबिट/क्रेडिट कार्ड नंबर से अलग है।
 
इस तरह ग्राहकों की प्राइवेसी और सिक्युसरिटी बढ़ जाती है। इसके साथ मर्चेंट्स को अधिक ट्रांजैक्शान वॉल्यूम और साथ ही तेज चेकआउट टाइम्स का लाभ भी मिल सकता है और इस तरह कैशियर पर कम दवाब पड़ता है। एक कार्ड पर संपर्करहित भुगतान के लिए प्रत्येक लेन-देन में अधिकतम 2000 रु. तक की अनुमति है। इसलिए 2000 रु. प्रति लेन-देन के लिए ऐक्सिस टैप एंड पे द्वारा भुगतान किया जा सकता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »