19 Apr 2024, 06:55:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

केंट आरओ ने लॉन्‍च किए नेक्स जेन आरओ वॉटर प्युरिफायर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 5 2018 10:46AM | Updated Date: Sep 5 2018 10:46AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

इंदौर। आरओ वॉटर प्युरिफायर कंपनी केंट ने इंदौर में अपनी नई खोज नेक्स जेन आरओ वाटर प्यूरिफायर के लांच का शुभारंभ किया। इस नई तकनीक से युक्त आरओ में एक अतिरिक्त यूवी सुरक्षा कवच प्रदान किया गया है जिससे कि स्टोरेज टैंक में भी पानी की शुद्धता बरकरार रहती है। लंबे समय तक संग्रहित शुद्ध पानी में भी बैक्टीरिया और वायरस के फिर से सक्रिय होने की संभावना को देखते हुए केंट आरओ ने इस तकनीक को विकसित किया है।
 
इस तकनीक में आरओ के वॉटर स्टोरेज टैंक में यूवी-एलईडी प्रकाश संरक्षण के साथ यह निश्चिंतता रहती है कि स्टोर किए गए शुद्ध पानी के टैंक में कभी भी संक्रमित न हो। संक्षेप में, यह सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत के रूप में कार्य करता है और यह सुनिश्चित कर है कि हर समय उपभोक्ता को 100 प्रतिशत शुद्ध पानी मिल जाए। टैक्नोलॉजी और इसकी दक्षता सुनिश्चित करने के लिए स्वतंत्र प्रयोगशालाओं द्वारा इस तकनीक के प्रभाव को प्रमाणित किया है कि भले ही बैक्टीरिया टैंक में प्रवेश करता है, जो कि बेहद असंभव है, फिर भी स्टोरेज टैंक में यूवी-एलईडी इसे 30 मिनट के भीतर कीटाणुरहित करने में सक्षम है और यह सुनिश्चित करता है कि ग्राहक को किसी भी तरह के बैक्टिरिया से मुक्त 100 प्रतिशत शुद्ध पानी मिले।
 
इंदौर में वाटरप्यूरिफायर की नई रेंज लांच करते हुए केन्ट आरओ सिस्टम्स लिमिटेड के डायरेक्टर वरूण गुप्ता ने कहा केंट आरओ ब्रांड शुद्धता का पर्याय बन गया है। हमारी इस नवीनतम पेशकश में प्यूरिफायर के स्टोरेज टैंक में यूवी सुरक्षा प्रदान की गई है, यह एक ऐसा इनोवेशन है जिससे एक बार प्यूरिफाई किया गया पानी हमेशा 100 प्रतिशत शुद्ध रहता है।
 
वॉटर प्यूरिफायर्स की नई श्रृंखला डिजिटल युक्त है कि डिस्प्ले में नेक्स-जेन टेक्नोलॉजी हर समय पानी की शुद्धता को स्क्रीन में प्रदर्शित करती है जैसे फिल्टर लाइफ, प्यूरिफाइड पानी में खनिज तत्वों की उपस्थिति, पानी के शुद्ध करने की क्षमता तथा खराब होने की दशा में चेतावनी संकेत आदि। इसकी यह स्मार्ट सुविधा के चलते ग्राहकों को इस बात की दोगुनी सुनिश्चितता मिल जाती है कि जिस पानी का उपयोग वे कर रहे हैं वह विश्वसनीय है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »