20 Apr 2024, 19:06:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

डीएसपी म्यूच्यूअल फंड एसआईपी/एसटीपी के लिए डीएसपी स्माल कैप फंड खोलेगे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 4 2018 10:46AM | Updated Date: Sep 4 2018 10:47AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स ने एसआईपी/ एसटीपी के जरिए डीएसपी स्माल कैप फंड (योजना) 3 सितम्बर से खोलने की घोषणा की है। हालांकि योजना में और अथवा नए लाभांश स्थानातरण प्लान (डीटीपी) के पंजीकरण से निवेश के अन्य जरिये जैसे सब्सक्रिप्शन स्विच-इन आवेदन निलंबित ही रहेंगे।
 
डीएसपी ने योजना में आवक पहली बार अक्टूबर 2014 में 2 लाख रुपए तक सीमित की थी क्योंकि यह महसूस किया गया था कि योजना में और बड़े निवेश आने से वर्तमान यूनिट धारकों के हित प्रभावित हो सकते हैं। अगस्त 2016 में डीएसपी ने योजना में निवेश की सीमा और घटाकर प्रति निवेशक एक लाख रुपए कर दी। फरवरी 2017 में नया निवेश लेना बिलकुल बंद कर दिया गया।
 
डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्रा. लि. के अध्यक्ष कल्पेन पारेख ने कहा हमें हमेशा लगता था कि हम इस योजना को सब्सक्रिप्शन के लिए इस स्वरुप में दोबारा खोलें जब यह निवेशकों के लिए अनुकूल हो और जब हमारे फण्ड मैनेजर्स को और आवाक समाहित करने में असुविधा न हो। हालांकि स्माल कैप सेगमेंट में जहां थोड़ी करेक्शन देखी गई है, लेकिन यह उचित मूल्यांकन पर कुछ बड़ी संभावनाओं वाले शेयर खरीदने का अवसर भी देता है।  हमें लगता है बाजार में 2019 मध्य तक आगामी चुनाव के मद्देनजर चंचलता बनी रहेगी।
 
इसलिए हम सब्सक्रिप्शन केवल एसआईपी/एसटीपी रूट से ले रहे हैं। हमें लगता है कि यह निवेशकों के लिए हाल के करेक्शन के बाद स्माल कैप में, एसआईपी रूट से दीर्घावधि को ध्यान में रखते हुए अपना एक्सपोजर बढाने का मौका है। डीएसपी इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स प्रा. लि. के इक्विटीज प्रमुख विनीत साम्ब्रे ने कहा आय चक्र में तेजी आ रही है पर उसी के साथ व्यापक मूल्यांकन ऊंचे ही रहेंगे। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »