28 Mar 2024, 14:13:48 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

एयरटेल और नेटफ्लिक्स ने की सामरिक साझेदारी की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 28 2018 10:36AM | Updated Date: Aug 28 2018 10:36AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। आज एयरटेल और नेटफ्लिक्स ने भारत में अपनी साझेदारी के विस्तार की घोषणा की, जिसके द्वारा एयरटेल पोस्टपेड एवं वी.फाईबर होम ब्रॉडबैंड प्लांस के चुनिंदा ग्राहकों को नेटफ्लिक्स का तीन माह का सब्सक्रिप्शन उपहार में मिलेगा। तीन महीनों के बाद ये उपभोक्ता अपने पोस्टपेड या होम ब्रॉडबैंड बिल का उपयोग कर अपने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के लिए सुगमता से भुगतान कर सकेंगे। नेटफ्लिक्स के वर्तमान उपभोक्ताओं को भी यह उपहार मिलेगा। जिन उपभोक्ताओं को यह उपहार नहीं मिल रहा है, वो एयरटेल ऐप के माध्यम से नेटफ्लिक्स के लिए साईन-अप करके एयरटेल के बिल द्वारा अपने सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान कर सकेंगे।
 
भारती एयरटेल के एमडी एवं सीईओ (भारत और दक्षिण एशिया), गोपाल विट्टल ने कहा पार्टनरशिप एयरटेल के डीएनए में हैं और हमें नेटफ्लिक्स के साथ अपनी सामरिक साझेदारी का विस्तार करने की खुशी है। नेटफ्लिक्स के लिए ग्लोबल हेड आॅफ बिजनेस डेवलपमेंट, बिल होम्स ने कहा हमें एयरटेल के साथ अपनी पार्टनरशिप  का विस्तार करने की खुशी  है।
 
इस साझेदारी से एयरटेल टीवी पर एयरटेल का विशाल  डिजिटल कंटेंट पोर्टफोलियो मजबूत होगा। यह 10000 से अधिक मूवी और शो एवं 375 से अधिक लाईव टीवी चैनल पेश करता है। एयरटेल प्लांस वाले ग्राहक नेटफ्लिक्स पर साईन अप करके सुगमता से एयरटेल टीवी ऐप और माई एयरटेल ऐप के द्वारा नेटफ्लिक्स का तीन महीनों का उपहार प्राप्त कर सकते हैं। जिन ग्राहकों के प्लांस पर ये गिफ्ट उपलब्ध नहीं हैंए वो एयरटेल के दूसरे प्लान में अपग्रेड कराके यह उपहार प्राप्त कर सकते हैं और अपने एयरटेल बिल का उपयोग कर नेटफ्लिक्स के लिए भुगतान कर सकते हैं। आने वाले हफ्तों में एयरटेल इस आॅफर वाले पोस्टपेड मोबाईल और होम ब्रॉडबैंड प्लांस की घोषणा करेगा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »