16 Apr 2024, 22:47:50 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

भाई की कंपनी पर भी होगा मुकेश अंबानी का राज

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 27 2018 12:41PM | Updated Date: Aug 27 2018 12:41PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। मुकेश अंबानी ने रिलायंस के 50 % से अधिक शेयर खरीद लिए हैं और अब वह अनिल की कंपनी को भी संभालेंगे। दरअसल मुकेश अंबानी ने अपने भाई की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस के मीडिया कन्वर्जेंस नॉड्स खरीद लिए हैं और इससे जुड़े कई बुनियादी ढांचे भी अब मुकेश अंबानी की देखरेख में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि, यह डील 2 हजार करोड़ रुपए की हुई है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि पचास लाख वर्गफुट क्षेत्र के दायरे को सेवा देने वाले 248 नोड्स अब जियो के हो चुके हैं। 
 
इन नोड्स का उपयोग दूरसंचार सेवा के बुनियादी ढांचे को आपस में जोड़े रखने के लिए किया जाता है। उल्लेखनीय है कि मीडिया नोड्स दूरसंचार और मीडिया उद्योग में उपयोग होने वाली प्रमुख प्रणाली है। यह कारोबार से जुड़ी विभिन्न सेवाओं जैसे कि इंटरनेट, कंटेट, संचार के प्रकार इत्यादि को एकीकृत करने का काम पूरा करती है। 
 
मुकेश अंबानी ने आरकॉम के साथ जो डील की है और जो प्रदक्त खरीदें हैं वह बेहद अहम हैं और मीडिया जगत में इन नॉड्स का सबसे अधिक इस्तेमाल होता है। बताया जा रहा है कि, कन्वर्जेंस नॉड्स मीडिया जगत के साथ ही अन्य दूरसंचार प्रोग्राम में इस्तेमाल होने वाली मुख्य प्रणाली है। बताय जा रहा है कि, इस माह की शुरूआत में आरकॉम ने दूरसंचार अधिकरण की समय सीमा के अनुरूप दूरसंचार विभाग में 774 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी पुन: स्थापित की थी और कहा था कि उसका अपनी 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों की बिक्री काम सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। 
 
वहीं इससे पहले भी आरकॉम ने कई खास उपकरणों को भी खरीदा था। वहीं अब रिलायंस ने ही आरकॉम के मीडिया कन्वर्जेंस को मुकेश अंबानी ने खरीद लिया है और अब वह अपने हिसाब से इसको चलाएंगे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »