17 Apr 2024, 05:25:58 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business » Other Business

जल्द बढ़ेंगे टीवी-फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स के दाम

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 25 2018 10:32AM | Updated Date: Aug 25 2018 10:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। रुपए में कमजोरी आने से रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स की कीमतें जल्द 3.6 फीसदी तक बढ़ सकती हैं। इससे इनमें से कुछ प्रॉडक्ट्स पर पिछले महीने गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) रेट घटने का फायदा कम हो जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स के मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनियों एलजी और सैमसंग ने इस वीकेंड से अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतें 3-5.5 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। अन्य ब्रैंड्स भी कीमतों में वृद्धि की तैयारी कर रहे हैं। कंप्यूटर बनानेवाली लेनोवो ने कीमतें 3-4 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है। इसके बाद लेनोवो के मॉडल्स की कीमतें 700-3000 रुपए तक बढ़ जाएंगी।
 
आॅनलाइन पर फोकस करने वाले कोडैक, थॉमसन और बीपीएल जैसे टेलिविजन ब्रैंड्स ने 32 इंच और इससे अधिक के टेलिविजन की कीमतें 1000-2200 रुपए तक बढ़ाने की योजना बनाई है। रुपया गुरुवार को एक बार फिर डॉलर के मुकाबले 70 को पार कर गया। इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री ने पहले कीमतों को 66-67 प्रति डॉलर पर बेंचमार्क किया था।
 
इस इंडस्ट्री में इस्तेमाल होनेवाले महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स आयात किया जाता है। हालांकि, आयातित उत्पादों या रॉ मटीरियल्स की बड़ी हिस्सेदारी वाली पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्स जैसी कैटिगरी में अभी कीमतें नहीं बढ़ेंगी क्योंकि इनसे जुड़ी कंपनियों ने रुपए में कमजोरी की लागत अभी खुद उठाने का फैसला किया है। सरकार ने पिछले महीने रेफ्रीजरेटर, वॉशिंग मशीन, वैक्यूम क्लीनर और कुछ अन्य प्रॉडक्ट्स पर जीएसटी 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया था।
 
इससे इनकी कीमतों में 8 फीसदी तक की कमी हुई थी, लेकिन अब इसमें से आधी कटौती का असर समाप्त हो जाएगा। बड़ी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर ग्रेट ईस्टर्न रिटेल के डायरेक्टर पुलकित बैद ने बताया कि जीएसटी रेट में कमी के कारण हाल ही में डिमांड में तेजी आई थी, लेकिन अब कीमतें बढ़ने से डिमांड कमजोर हो सकती है। पैनासॉनिक इंडिया के सीईओ मनीष शर्मा ने कहा कि कंपनी कीमतों में बढ़ोतरी को कम-से-कम रखने की कोशिश कर रही है क्योंकि त्योहारी मौसम आने वाला है।
 
उनका कहना था हम कन्ज्यूमर सेंटिमेंट को पॉजिटिव रखना चाहते हैं। इंडस्ट्री आने वाले समय के लिए हो गई सतर्ककेरल में बाढ़ के कारण ओणम की बिक्री लगभग न के बराबर रहने से इंडस्ट्री आने वाले समय के लिए सतर्क हो गई है। पैनासोनिक कीमतों में 2-3 फीसदी की वृद्धि करने पर विचार कर रही है। गोदरेज अप्लायंसेज इस बारे में जल्द ही फैसला करेगी।
 
सैमसंग ने रिटेलर्स को पहले ही कीमतें बढ़ने की जानकारी दी है। एलजी इंडिया इस सप्ताह के अंत तक कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है। इस बारे में सैमसंग और एलजी ने ईटी की ओर से भेजी गई ईमेल का जवाब नहीं दिया। लेनोवो इंडिया के सीईओ राहुल अग्रवाल ने कहा कि कंप्यूटर बनाने वाली कंपनियां रुपए में कमजोरी का असर खुद सहने की स्थिति में नहीं हैं और इस वजह से पर्सनल कंप्यूटर की कीमतें बढ़नी तय हैं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »