20 Apr 2024, 13:46:29 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने गूगल के साथ की भागीदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 24 2018 10:29AM | Updated Date: Aug 24 2018 10:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। दुबई में नोट 5 की वैश्विक शुरूआत के बाद, ट्रैंशियन के आॅनलाइन केंद्रित स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने 10के स्मार्टफोन श्रेणी में एक एंड्रायड वन उपकरण पेश कर के एक और गेम चेजिंग पेशकश की घोषणा की। नया इनफिनिक्स नोट 5 एंड्रायड वन प्रोग्राम का एक हिस्सा है जो शीर्ष एंड्रायड ओएस का अनुभव प्रदान करने के लिए बनाया गया है जिसमें गूगल लेंस व गूगल असिस्टेंस जैस बिल्ट-इन एआई अभिनवताएं गूगल के स्मार्ट साफ्टवेयर डाले गए हैं। इस सफलता पर बेंजमिन जियांग, मैनेजिंग डायरेक्टर, इनफिनिक्स मोबाइल ने कहा इनफिनिक्स नोट 5 एक बियांड इंटेलिजेंट का उपकरण है जो उपयोक्ताओं को टेक्नोलॉजी और स्टाइल के संगम के द्वारा बुद्धिमत्तापूर्ण जीवनशैली का आनंद उपलब्ध कराने में सक्षम बनाता है।
 
18:9 की आस्पेक्अ रेशो के साथ 5.99 एफएचडी स्क्रीन, 16एमपी एआई सेल्फी कैमरा, शक्तिशाली 450 बैटरी के साथ 3 दिन की बैटरी लाइफ, 18 की तीव्र चार्जिंग, नवीनतम एंड्रायड आॅपरेटिंग सिस्टम के साथ गूगल द्वारा परिकल्पित यूआई तथा डुअल सिम समाधान, इनफिनिक्स नोट 5 को एक सम्पूर्ण वसंद बना देते हैं जो अपने अनूठे साफ्टवेयर और प्रीमियम डिजाइन के साथ उच्च गुणवत्ता वाले हार्डवेयर के साथ  प्रतियोगी ब्रांड्स से काफी आगे है और यह सब 9999 रुपए की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध है। इस अवसर पर मुनीष सेठ, एंड्रायड कंट्री डायरेक्टर इंडिया और टी.एल. ली, जनरल मैनेजर, मीडियाटेक्स वायरलैस कम्युनिकेशन बिजनेस यूनिट भी उपस्थित थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »