20 Apr 2024, 18:33:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

मप्र में ग्राम विकास संगठन के साथ बीकेटी की साझेदारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2018 10:59AM | Updated Date: Aug 9 2018 11:00AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भिंड। भारत में आॅफ-हाईवे टायर के अग्रणी निर्माता बालकृष्ण इंडस्ट्रीज लि. (बीकेटी) ने अपने वितरक मैसर्स एमपी टायर्स प्रा. लि., ग्वालियर और ग्राम विकास संगठन, पंडारी के माध्यम से मप्र के भिंड जिले में पंडारी गांव के सभी सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाले छात्रों को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। इस आदर्श पहल के हिस्से के रूप में बीकेटी और ग्राम विकास संगठन, पंडारी ने पंडारी गांव में आयोजित एक समारोह में 210 से अधिक प्रतिभाशाली छात्रों को मुफ्त स्कूल बैग और नोटबुक प्रदान किए।
 
इस पहल का मुख्य उद्देश्य इन प्रतिभाशाली छात्रों का हौसला बढाना था, जिन्होंने अपने आसपास के विपरीत सामाजिक और आर्थिक हालात के बावजूद सरकारी स्कूलों में दाखिला लिया है। समारोह के मुख्य अतिथि बीकेटी टायर्स के डिस्ट्रीब्यूटर चंदन कालरा थे। इस अवसर पर अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे, जिनमें शामिल हैं भिंड के डीईओ विशंभरसिंह सिकरवार, बीईओ भोलासिंह कुशवाहा, उमरी के स्टेशन इंचार्ज सी पी चौहान, सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया पंडारी शाखा के प्रबंधक पी एल मीणा, रीजनल मैनेजर, बीकेटी रूपेन्द्र श्रीवास्तव और एरिया मैनेजर, बीकेटी गौरवसिंह कुशवा।
 
बीकेटी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव पोद्दार ने कहा, तालीम सभी के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन ग्रामीण और हाशिए पर खडे समुदायों में रहने वाले छात्रों के लिए शिक्षा विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इन बच्चों को एक उज्ज्वल भविष्य प्रदान कर सकती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »