16 Apr 2024, 22:00:32 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

होम क्रेडिट ग्रुप ने भारत में अपने नए कंट्री सीईओ की घोषणा की

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 9 2018 10:53AM | Updated Date: Aug 9 2018 10:55AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

गुड़गांव। भारत की सबसे तेजी से बढ़ रही गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) में से होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्रा. लि. ने ओंद्रेज कुबिक की अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के तौर पर नियुक्ति की घोषणा की। ओंद्रेज भारतीय टीम को नेतृत्व प्रदान करेंगे और भारत में इस तेजी से बढ़ रही कंज्यूमर फाइनेंस कंपनी के परिचालन को गति देंगे।
 
ओंद्रेज समूह के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक डेविड मिनोल को रिपोर्ट करेंगे। एक दूर दर्शी कारोबारी नेता ओंद्रेज, होम क्रेडिट बैंक, कजाखस्तान से होम क्रेडिट इंडिया में आए हैं। होम क्रेडिट बैंक, कजाखस्तान में उन्होंने खुदरा बाजार में इसे सबसे लाभप्रद और सबसे तेजी से बढ़ता संगठन बनाने के लिए कारोबार को सफलता पूर्वक नया आकार दिया।
 
ओंद्रेज ने पैवेल मैको से कार्यभार ग्रहण किया है जिन्होंने सितंबर, 2013 में भारत में कंपनी की शुरूआत से ही इसके निवेश चरणों के जरिए भारतीय बाजार में होम क्रेडिट की यात्रा को आकार दिया जिससे आज की तिथि तक यह 60 लाख से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं दे चुकी है। इस अवसर पर समूह के सीईओ जिरी स्मेज्क ने कहा होम क्रेडिट समूह में ओंद्रेज के सतत सफल करियर में नई जिम्मेदारी संभालने पर इनका स्वागत करते हुए मुझे खुशी है। होम क्रेडिट इंडिया के सीईओ ओंद्रेज कुबिक ने कहा भारत में होम क्रेडिट की वृद्धि का अगला चरण देखने का अवसर पाकर मुझे अत्यधिक प्रसन्नता है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »