18 Apr 2024, 11:44:17 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

फ्लिपकार्ट ने ग्राहक-प्रथम लाभ योजना फ्लिपकार्ट प्लस की घोषणा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 3 2018 5:20PM | Updated Date: Aug 3 2018 5:20PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुंबई। भारत की एक प्रमुख ई-कॉमर्स मार्केट प्लस फ्लिपकार्ट ने इस स्वतंत्रता दिवस पर 'फ्लिपकार्ट प्लस' पेश करने की  घोषणा की है। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कल्याण कृष्णमूर्ति ने कल कहा फ्लिपकार्ट में हम भारतीय उपभोक्ताओं को गहराई से समझते हैं और उनकी जरूरतों को सार्थक ढंग से पूरा करते हैं। इसका मतलब यह है कि हमारा हर काम समाज के किसी खास वर्ग तक सीमित नहीं रहता, बल्कि वह बहुत बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचता है।

इस चीज को ध्यान में रखकर हमने 'फ्लिपकार्ट प्लस'डिजाइन किया है, जो सभी लोगों को शामिल करते हुए शुरू किया गया है जो ग्राहक लाभप्रद योजना है।" उन्होंने कहा कि कई प्रमुख इंटरनेट कंपनियां इस पहल में भाग ले कर इसे भारत में पेश कर रही हैं। फ्लिपकार्ट प्लस एक लाभप्रद योजना है, जिसका मकसद अपने सभी समावेशी पहलुओं जैसे बिना फीस के मिलने वाली सदस्यता और पुरस्कार की लंबी-चैड़ी रेंज के साथ जनता तक पहुंचना है।

इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं में उपभोक्ताओं को सबसे तेज और नि:शुल्क डिलिवरी, सभी तरह की सेल, जैसे बिग फेस्टिव सीजन सेल तक जल्दी पहुंच उपलब्ध करवाना और ग्राहकों को शॉंपिग का शानदार अनुभव दिलाना शामिल है। इसके अलावा लॉंन्चग के बाद फ्लिपकार्ट के सभी उपभोक्ता हर आर्डर के साथ 'प्लस क्वाइंस' कमा सकेंगे।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »