25 Apr 2024, 07:21:33 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सतना सीमेंट वर्क्स ने सीएसआर श्रेणी में एक्सीड अवॉर्ड प्राप्त किया

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 31 2018 10:50AM | Updated Date: Jul 31 2018 10:50AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देहरादून। बिड़ला कॉपोर्रेशन लि. के सतना सीमेंट वर्क्स (एससीडब्लू) को दूसरे वार्षिक ईकेडीकेएन (एक काम देश के नाम) एक्सीड अवॉर्ड 2018 में सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) श्रेणी के तहत सीमेंट क्षेत्र में प्लेटिनम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। कंपनी को ये अवॉर्ड बीते दिनों देहरादून में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। कंपनी प्रबंधन को पुरस्कार डॉ हरक सिंह रावत, वन और वन्यजीवन, पर्यावरण और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, श्रम और रोजगार, मंत्री, उत्तराखंड ने प्रदान किया।
 
इस अवसर पर उत्तराखंड उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत भी उपस्थित थे। एमपी बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी बिड़ला कॉपोर्रेशन लि. के सीमेंट डिवीजन में सात स्थानों, सतना, रायबरेली, चंदेरिया, दुगार्पुर, मेहर, कुंदनगंज और बूटीबोरी में 10 प्लांट हैं। 10 प्लांटस की कुल स्थापित क्षमता सालाना 15.5 मिलियन टन है।
 
कंपनी के सभी प्लांटस का व्यापक आधुनिकीकरण किया गया है, जो नवीनतम निर्माण के लिए बेहतरीन गुणवत्ता के सीमेंट का निर्माण करने के लिए नवीनतम अत्याधुनिक तकनीक को शामिल करता है। एमपी बिड़ला सीमेंट में नौ ब्रांडों की विस्तृत श्रृंखला है-परफेक्ट प्लस, अल्टीमेट, अल्टीमेट अल्ट्रा, चेतक, यूनीक, सम्राट, पीएससी, मल्टीसेम एंड कॉन्क्रीसेम-जो विभिन्न निर्माण आवश्यकताओं, जलवायु स्थितियों, क्षेत्रीय और ग्राहक वरीयताओं आदि को पूरा करते हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »