24 Apr 2024, 05:38:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

रक्षा निर्यात बढ़ाने के लिए मंजूरी प्रक्रिया को सरल बनाया गया: रक्षा मंत्रालय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 30 2018 10:38AM | Updated Date: Jul 30 2018 10:38AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। रक्षा मंत्रालय ने आयुध कारखानों को निर्यात बढ़ाने की सहुलियत देने के लिए प्रक्रियाओं को सरल कर दिया है। रक्षा (उत्पादन) सचिव अजय कुमार ने  यह जानकारी दी। कुमार ने यहां से 35 किलोमीटर दूर अवाडी में स्थित आयुध कारखाने के एक कार्यक्रम में कहा, 'आयुध कारखाना बोर्ड ने नए बाजारों में उतरने के लिए कदम उठाए हैं। 
 
निर्यात संबंधित मामलों के लिए एक सदस्य नामित किया गया है। हमने आयुध कारखाना बोर्ड के लिए निर्यात मंजूरियों को सरल बनाने का भी फैसला लिया है।'  कुमार ने कहा कि कई ऐसे देश हैं जो आयुध कारखानों के उत्पादों की मांग कर रहे हैं। कुमार ने कहा, 'आप (आयुध कारखाना बोर्ड) निर्यात कर सकते हैं, आपूर्ति कर सकते हैं और नए बाजार सृजित कर सकते हैं। आपका समय आ गया है कि आप वैश्विक बाजारों को लक्ष्य करें। कुमार ने कहा कि कुछ आयुध कारखानों ने अभी बौद्धिक संपदा अधिकारों के लिए आवेदन नहीं किया है। उन्होंने ऐसे कारखानों को आवेदन देने का सुझाव दिया। 
 
अजय कुमार ने बताया, 'पिछले साल सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और आयुध कारखाना बोर्ड का कुल उत्पादन 58,800 करोड़ रुपये था जिसमें से 14,000 करोड़ रुपये का आयात था।' उन्होंने यह भी कहा कि आयुध कारखाना बोर्ड और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को नियमित रूप से मिलना चाहिए और अपने मतभेद दूर करने चाहिए।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »