28 Mar 2024, 18:54:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Business

सेनिटरी नैपकिन, वांशिग मशीन, रेफ्रिजरेटर, टीवी आज से सस्ता

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 27 2018 3:58PM | Updated Date: Jul 27 2018 3:58PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। सेनिटरी नैपकिन, वांशिग मशीन, रेफ्रिजरेटर, 68 सेंटीमीटर तक का टेलिविजन, राखी, क्वायर कंपोस्ट, हाथ से बनी दरी और इथेनॉल समेत 50 से ज्यादा उत्पाद आज से सस्ते हो गए हैं। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत इन उत्पादों पर कर घटाने के कारण इन उत्पादों की कीमतों में कमी आयी है। जीएसटी परिषद ने 21 जुलाई को हुई बैठक में इन पर करों में बदलाव की घोषणा की थी जो आज से प्रभावी हो गई। यदि कोई विक्रेता इसका लाभ अपने ग्राहकों को नहीं देता है तो ग्राहक इसकी शिकायत कर सकता है।

परिषद ने सेनिटरी नैपकीन, राखी, क्वायर, कंपोस्ट, फूलझाड़ू, साल के पत्तों से बने दोनों और थालियों, अतिरिक्त पोषक तत्व मिश्रित दूध, सिक्कों तथा पत्थर, संगमरमर और लकड़ी की मूर्तियों को कर मुक्त कर दिया है। हाथ से बनी दरी पर कर 12 प्रतिशत से घटाकर पाँच प्रतिशत, बाँस की फ्लोंरिग, केरोसिन के प्रेशर स्टोव, जिप और स्लाइड फास्टनर पर 18 से घटाकर 12 प्रतिशत, इथेनॉल पर 18 प्रतिशत से घटाकर पाँच प्रतिशत किया गया है।

घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे वांशिग मशीन, वैक्यूम क्लीनर, मिक्सर, वाटर कूलर, मिल्क कूलर, आइसक्रीम फ्रीजर, लीथियम-आयन बैटरी, पेंट और वार्निश आदि पर कर की दर 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत की गयी है। बिना पॉलिश के पत्थरों पर कर की दर पाँच प्रतिशत कर दी गई है। सेवाओं में ई-बुक्स को 18 प्रतिशत की जगह पाँच प्रतिशत के स्लैब में कर दिया गया है। आयुष्मान भारत के तहत दिये जाने वाले प्रीमियम पर शून्य प्रतिशत जीएसटी लगेगा।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »